• May 14, 2024 6:23 am

अनार के दामों ने लगाई छलांग, 85 से 90 रुपये मिल रहे दाम

ByPrompt Times

Sep 21, 2020
अनार के दामों ने लगाई छलांग, 85 से 90 रुपये मिल रहे दाम

मंडियों में अनार के दामों ने लंबी छलांग लगाई है। एक हफ्ते में अनार के दामों में तीस फीसदी तक का उछाल आया है। इस बार दाम अच्छे मिलने से उत्पादकों के चेहरे खिल गए हैं। एक सप्ताह पहले तक स्थानीय सब्जी मंडियों में गंधारी किस्म का अनार 60 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा था। अब अनाम के दाम 85 से 90 रुपये किलो मिल रहे हैं।

मृदुला किस्म का अनार 120 रुपये किलो बिका है। अनार के दामों में इजाफा होने से घाटी के अनार उत्पादकों ने राहत की सांस ली है। बागवानों को इस बार और बेहतर दाम मिलने की उम्मीद है। जिले में एक हजार हेक्टेयर भूमि पर अनार की पैदावार हो रही है। निचले क्षेत्र के बागवानों का अनार की तरफ लगातार रुझान बढ़ता जा रहा है।
बागवान बागवान रमेश ठाकुर, जगरनाथ ठाकुर, देवी राम, केहर सिंह ठाकुर, सोहन लाल, राकेश, बोध राज, टिकम राम और सनी शर्मा ने कहा कि निचले क्षेत्रों में सेब के पौधों तैयार करने में काफी मेहनत लगती है। जबकि अनार का बगीचा तैयार काफी आसान है। ऐसे में निचले क्षेत्रों में बागवान अनार को तरजीह दे रहे हैं। इस बार अनार की फसल कम है, लेकिन अब दामों में इजाफा होने से अनार उत्पादकों को इसका लाभ मिलेगा।
स्थानीय सब्जी मंडियों में अनार की डिमांड काफी अधिक बढ़ गई है। भुंतर सब्जी मंडी में आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष खुशहाल ठाकुर ने कहा कि अनार के दाम पिछले सप्ताह से बढ़े हैं। गंधारी किस्म का अनार अधिकतम 85 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रहा है। उन्होंने कहा कि डिमांड अधिक होने के चलते आने वाले दिनों में अनार के दाम बढ़ने के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *