• July 3, 2024 3:15 pm

पांच में साल में हाई नेटवर्थ लोगों की पॉपुलेशन में होगा 108 फीसदी का इजाफा

17 मई 2023 ! साल 2022 तक देश में हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स की संख्या 797,714 थी जोकि साल 2027 तक यानी पांच सालों में दोगुनी हो सकती है. नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के अनुसार अगले पांच सालों में एचएनआई की संख्या में 108 फीसदी का होकर 1.7 मिलियन होने का अनुमान है. आपको बता दें कि हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स उन लोगों को कहा जाता है जिनकी नेटवर्थ एक मिलियन डॉलर से ज्यादा होती है. भारत के अल्ट्रा-हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स जिनकी कुल संपत्ति 30 मिलियन से अधिक है, 2022 में 12,069 से 58.4 फीसदी बढ़कर 2027 में 19,119 व्यक्तियों तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं भारत में अरबपतियों की संख्या साल 2027 तक 161 से 195 पहुंचने की उम्मीद है.

भले ही भारत में एचएनआई और अरबपतियों की संख्या 2022 में एक साल पहले बढ़ी थी, लेकिन ग्लोबली यूएचएनआई में 7.5 फीसदी की गिरावट आई. 2022 में, ग्लोबल यूएचएनआई पॉपुलेशन में 3.8 फीसदी की गिरावट आई. खास बात तो ये है कि साल 2021 में 9.3 फीसदी की रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि दर्ज की थी. यह 2021 में मजबूत आर्थिक पलटाव और 2022 में इसके त्वरित उलटफेर के कारण है. साल 2022 में यूएचएनआई की संपत्ति में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी. वहीं दूसरी ओर ग्लोबली एचएनआई की संख्या में 2.9 फीसदी का इजाफा देखा गया और दुनिया में ऐसे लोगों की संख्या 70 मिलियन पहुंच गई. सिर्फ यूरोप ही ऐसा देश देखने को मिला है जिसकी संख्या में गिरावट देखन को मिली है.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *