• April 28, 2024 2:37 am

प्रजनेश गुणनेश्वरन को क्वालिफायर के पहले राउंड में मिली जीत, बाकी भारतीय स्टार हुए बाहर

ByPrompt Times

Aug 26, 2021
प्रजनेश गुणनेश्वरन को क्वालिफायर के पहले राउंड में मिली जीत, बाकी भारतीय स्टार हुए बाहर

26 अगस्त 2021 | यूएस ओपन के क्वालिफायर राउंड आखिरकार भारत के किसी खिलाड़ी के हाथ में जीत आई. पहले दिन तीन खिलाड़ियों को मिली हार के बाद भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन को गुरुवार को क्वालिफायर के पहले राउंड में जीत मिली. उन्होंने कनाडा के ब्रायडन शनर को सीधे सेटों में हराकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वालिफायर्स के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है.

विश्व में 156वें नंबर के गुणेश्वरन ने बुधवार की रात को विश्व में 232वें नंबर के कनाडाई खिलाड़ी को एक घंटे 37 मिनट तक चले मैच में 6-4, 7-6 से हराया. इस 31 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी का अगला मुकाबला अमेरिका के ही क्रिस्टोफर इयुबैंक्स से होगा. गुणेश्वरन ने 2019 में इस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बनायी थी. तब वह पहले दौर में रूस के दानिल मेदवेदेव से हार गये थे.

सुमित नागल और रामकुमार हो गए हैं बाहर

पुरुष सिंगल्स में भारत की उम्मीद अब गुणेश्वरन पर ही टिकी है क्योंकि सुमित नागल और रामकुमार रामनाथन पहले दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रहे थे. महिला सिंगल्स में अंकिता रैना भी पहले दौर में हार गयी थी. नागल को मंगलवार की रात को खेले गये मैच में अर्जेंटीना के जुआन पाब्लो फिकोविच से 5-7, 6-4, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा. यह मैच दो घंटे 22 मिनट तक चला. रामकुमार पहला सेट जीतने के बावजूद दो घंटे 35 मिनट तक चले मैच में रूस के इवगेनी डोनस्कोय से 6-4, 6-7(1), 4-6 से हार गये. रामकुमार का 2014 से लेकर अब तक ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा में जगह बनाने यह 21वां प्रयास था.

दर्शकों से भरा नजर आएगा स्टेडियम

दर्शकों के लिये अगले सप्ताह से शुरू होने वाले यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मैचों के दौरान मास्क पहनना या टीकाकरण का सबूत पेश करना अनिवार्य नहीं होगा. कोरोना वायरस के कारण एक साल पहले यूएस ओपन का आयोजन दर्शकों के बिना किया गया था लेकिन इस बार स्टेडियम खचाखच भरे रहने की संभावना है. अमेरिकी टेनिस संघ के उपाध्यक्ष और चिकित्सा सलाहकार समूह के सदस्य डा. ब्रायन हेनलाइन ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य कोविड के सभी मामलों को रोकना नहीं है. अभी कोविड का प्रकोप नहीं है जिससे हमें किसी तरह का पछतावा हो.’

Source;-“TV9 भारतवर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *