• May 4, 2024 8:34 pm

नई गाइडलाइन की तैयारी-1 फरवरी से बिना वैक्सीनेशन वालों पर सख्ती, जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू; गहलोत आज करेंगे रिव्यू

19 जनवरी 2022 |   प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शाम फिर कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। इसमें कोरोना के हालात पर चर्चा होगी। इस बैठक में पहले एक्सपर्ट्स के प्रेजेंटेशन के बाद स्वास्थ्य मंत्री और दूसरे मंत्री भी राय रखेंगे। ऐसे इलाके जहां कोरोना अनकंट्रोल है, वहां सख्ती करने के निर्देश दिए हैं। नई गाइडलाइन भी आ सकती है। वहीं, कैबिनेट मीटिंग में विधानसभा के बजट सत्र की तारीख तय होगी।

माना जा रहा है जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगाई है, उन पर सरकार सख्त पाबंदियां लागू कर सकती है। मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना गाइडलाइन के कुछ प्रावधानों में बदलाव पर फैसला हो सकता है। जिन इलाकों में पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी के आसपास है, वहां सख्ती बढ़ाने के प्रावधान लागू होना तय माना जा रहा है। ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले इलाकों में नई पाबंदियां लगाई जाएंगी।

31 जनवरी के बाद भी स्कूल बंद रखने का फैसला संभव
मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना की मौजूदा हालात के साथ पाबंदियों पर चर्चा होगी। 31 जनवरी के बाद भी शहरों के स्कूल बंद रखने का फैसला होने की संभावना है। स्कूल बंद रखने का समय बढ़ाया जाना तय माना जा रहा है। एक्सपर्ट की राय भी यही है कि संक्रमण की चेन टूटने तक शहरों के स्कूल बंद रखने जरूरी हैं। इसके साथ ही 9 जनवरी को जारी पाबंदियों की गाइडलाइन में अभी राहत मिलने के आसार नहीं है। रेड जोन वाले इलाकों में ज्यादा पाबंदियां ही लगने की संभावना है। इसके लिए कलेक्टर से सख्ती करने को कहा जा सकता है।

1 फरवरी से बिना वैक्सीनेशन वालों पर सख्ती होगी

मंत्रिपरिषद की बैठक में 31 फरवरी तक सबको वैक्सीनेशन अभियान का भी रिव्यू होगा। 1 फरवरी से बिना वैक्सीन नो एंट्री के प्रावधान लागू किए जाएंगे। 1 फरवरी से बिना वैक्सीन वालों को सरकारी फायदों और सार्वजनिक जगहों पर एंट्री से वंचित करने से जुड़ी पाबंदियों की गाइडलाइन पर भी चर्चा होगी। इसके लिए गृह विभाग अलग से अधिसूचना जारी करेगा। बिना वैक्सीनेशन के सरकारी योजनाओं के फायदे से भी वंचित किया जा सकता है। राज्य सरकार इसके लिए अलग अलग राज्यों के मॉडल का अध्ययन कर रही है।

बिना वैक्सीन वालों पर सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री से लेकर ट्रैवल बैन तक के प्रावधान लागू हो सकते हैं। पेंशन और सरकारी लाभ नहीं मिलेंगे। सिनेमा, जिम, थिएटर, मॉल सहित भीड़भाड़ वाली जगहों पर अभी भी नो एंट्री का प्रावधान लागू है।

वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा, रेड जोन के इलाकों में दो दिन हो सकता है
संडे का वीकेंड कर्फ्यू फिलहाल जारी रहेगा। रेड जोन वाले इलाकों में कलेक्टर को स्थानीय स्तर पर पाबंदियां सख्त करने के निर्देश अलग से जारी किए जा सकते हैं। सरकार 1 फरवरी से नो वैक्सीन नो एंट्री का प्रावधान तो लागू कर देगी। लेकिन, इसे सब जगह जांचना मुश्किल टास्क है। बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन पर एंट्री से पहले एक एक यात्री का सर्टिफिकेट देखने से समय लगेगा और इससे भीड़ बढ़ने की संभावना रहेगी। बिना वैक्सीन वालों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित करने के प्रावधान को लागू करने में भी विभागों का काम बढ़ेगा, हालांकि लाभार्थियों का रिकॉर्ड होने के कारण इसे लागू करना इतना मुश्किल नहीं होगा।

Source;-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *