• April 19, 2024 4:26 pm

परम पूज्य गुरु घासीदास जी के जीवन परिचय में छेड़ छाड़ से आक्रोशित सतनामी समाज ब्लाक अकलतरा के व्दारा जेल मंत्री एवं एस.पी. के नाम थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन

ByPrompt Times

Jul 9, 2020
छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी(Chhattisgarh DGP DM Aawasthi News) का वीडियो आया सामने

प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ आह्वान पर आज पूरा प्रदेश में ज्ञापन का दौर शुरू हुआ है इसी कड़ी में प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ एवं अकलतरा ब्लाक स्तरीय संगठन डॉ अम्बेडकर विचार युवा संगठन, अकलतरा के संयुक्त तत्वावधान में ज्ञापन सौंपा गया। उल्लेखनीय है की दर्शन शास्त्र छत्तीसगढ़ पी एस सी मुख्य परीक्षा के डेस्टिनी पब्लिकेशन रायपुर के संस्थापक निदेशक डॉ मनोज अग्रवाल ने किताब के पृष्ठ क्रमांक 16 में परम पूज्य गुरु घासीदास सतनाम पंथ के विशेषताएं में आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया जिस शब्द को संवैधानिक रूप से प्रतिबंध कर दिया गया है उस शब्द का प्रयोग एक आई ए एस अकदामी के संचालक द्वारा किया जाना घोर अपराध है जान बुझ कर सतनामी समाज के भावनाओ को आघात पहुंचाया है जिसके खिलाफ शख्त कार्यवाही की मांग की गयी है। ज्ञापन के इस कड़ी में संगठन अध्यक्ष एवं ब्लाक संयोजक विकास भारव्दाज जी,ब्लाक अध्यक्ष विजय खांडेल जी,कार्य.ब्लाक अध्यक्ष एवं संगठन सचिव छोटू सोनवानी जी,निक्कू पाटले जी, सुरेंदर लहरें जी, प्रेमचंद पाटले जी, बसंत कुमार सुमन जी, दीपक आदिले जी, धीरेन्द्र जांगड़े जी एवं ब्लाक पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन सौपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *