• April 27, 2024 3:07 pm

प्रोजेक्ट-हर जोन में बनेगा वाटर प्लाजा, पहला कतारगाम में 5500 वर्ग मी. का होगा, विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब की जरूरत नहीं पड़ेगी

ByPrompt Times

Oct 12, 2021

12-अक्टूबर-2021  | महानगर पालिका 3 से 4 करोड़ रुपए के खर्च से वाॅटर प्लाजा बनाएगी। सोमवार को मेयर हेमाली बोघावाला ने इसका प्रेजेंटेशन दिया। इसमें मनपा आयुक्त, हाउसिंग विभाग के सिटी इंजीनियर सहित कई अधिकारी मौजूद शामिल थे। मेयर हेमाली बोघावाला ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कतारगाम जोन के सिंगणपोर क्षेत्र में 5500 वर्गमीटर के प्लॉट पर वाॅटर प्लाजा बनेगा। जल्द ही इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उसके बाद शहर के बाकी जोन में भी इस प्रोजेक्ट को साकार किया जाएगा। गणेश विसर्जन के लिए जो कृत्रिम तालाब बनाए जाते हैं यह उससे 2 गुना बड़ा होगा। वाॅटर प्लाजा के लिए प्रोजेक्ट क्लाइमेट चेंज और सिटी रेसिलियंस के अंतर्गत मनपा द्वारा इंटरनेशनल अर्बन कॉर्पोरेशन के सहयोग से तैयार किया है।

बुजुर्गों के बैठने और पार्किंग की व्यवस्था भी होगी
वाॅटर प्लाजा प्रोजेक्ट में अर्बन फ्लडिंग और ग्राउंड वाॅटर रिचार्जिंग के साथ धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों को भी ध्यान में रखा गया है। इसमें रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग, अर्बन कूलिंग रि-क्रिएशन और प्लेग्राउंड फैसिलिटी, एमपीथियेटर, सोशल गैदरिंग आदि की सुविधा बनाई जाएगी। बारिश के के पानी को जमाकर उसका शुद्धिकरण किया जाएगा। वाॅटर प्लाजा में आसपास के क्षेत्रों के रूफटॉप बारिश के पानी का संग्रह किया जाएगा। पानी का उपयोग सिंचाई के लिए भी किया जाएगा। ड्राई सीजन के दौरान वाॅटर प्लाजा का उपयोग खेल और सामाजिक गतिविधियों के लिए भी किया जाएगा। जो पीपीपी मोड पर भी दिया जाएगा। इससे मनपा की आय भी बढ़ेगी। यहां बुजुर्गों के लिए बैठने और पार्किंग की व्यवस्था भी होगी।

अर्बन फ्लडिंग से भी छुटकारा मिलेगा
मेयर हेमाली बोघावाला ने बताया कि वाॅटर प्लाजा से भूगर्भ जल की गुणवत्ता में बढ़ोतरी होगी और अर्बन फ्लडिंग से भी छुटकारा मिलेगा। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, दशा मां विसर्जन, छठ पूजा एवं इस तरह के अनेक धार्मिक कार्यक्रम के विसर्जन के लिए वाटर प्लाजा सभी सुविधाओं से युक्त होगा। मूर्तियों का विसर्जन के लिए वाॅटर प्लाजा का उपयोग किया जाएगा। इस काम से तापी नदी और तालाब में प्रदूषण की समस्या का भी समाधान होगा। कृत्रिम तालाब बनाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और खर्च बचेगा।

Source;-“दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *