• May 26, 2024 5:07 am

केंद्र सरकार के फैसले का विरोध:कपड़े पर जीएसटी बढ़ाने के विरोध में पंडरी कारोबारियों ने बंद कर दीं दुकानें

21 दिसम्बर 2021 | नए साल के पहले दिन से ही कपड़ा खरीदना महंगा हो जाएगा। अभी तक कपड़े पर 5 फीसदी जीएसटी लगता था, लेकिन 12 जनवरी से जीएसटी की दर 12 फीसदी हो जाएगी। केंद्र सरकार के इस फैसले के विरोध में पंडरी के सभी कपड़ा कारोबारियों ने गुरुवार की शाम दुकानें बंद कर दी। उन्होंने विरोध के तौर थोक कपड़ा बाजार में अंधेरा भी किया।

दुकानें बंद करने के बाद सभी कारोबारी सड़क पर आ गए। उन्होंने जीएसटी की बढ़ोतरी वापस लेने की मांग करते हुए सड़क पर नारेबाजी भी की। रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ और राजधानी होलसेल होजियरी एंड रेडीमेड एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने शहर के बाकी कपड़ा कारोबारियों के साथ पंडरी बाजार के गेट नंबर 2 के पास जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। पंडरी अध्यक्ष चंदर विधानी और रेडीमेड एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय मुकिम ने बताया कि केंद्र सरकार के इस फैसले का केवल रायपुर में ही नहीं बल्कि देशभर में विरोध हो रहा है।

Source :- “दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *