• May 21, 2024 12:16 am

15 बार पंजाब और 14 दफा दिल्ली के हाथ लगी है बाजी, डी वाई पाटिल स्टेडियम में होगा मुकाबला

ByADMIN

May 16, 2022 ##Punjab, ##stadium

16 अप्रैल2022 | आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम 7:30 बजे से मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में IPL 15 का 64वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने 12 मैच खेलकर 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है और प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं।

DC का नेट रनरेट +0.210 है, तो वहीं PBKS का नेट रनरेट +0.023 है। जो टीम आज का मुकाबला बड़े अंतर से जीतने में सफल रहेगी, उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी।

दिल्ली के लिए कुलदीप यादव बदल सकते हैं गेम
दिल्ली ने आखिरी मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। ऐसे में खिलाड़ियों में उत्साह अपने चरम पर होगा। हालांकि, परेशानी ओपनिंग जोड़ी को लेकर लगातार बनी हुई है। अगर पृथ्वी शॉ वापसी करते हैं, तो टीम के लिए लाभकारी होगा।

ऋषभ पंत से उम्मीद रहेगी कि सीजन के आखिरी फेज में वह पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आएं। कुलदीप यादव की स्पिन पंजाब के खिलाफ टीम के लिए मददगार साबित हो सकती है। एनरिक नॉर्त्या अपनी एक्सप्रेस स्पीड से PBKS के टॉप ऑर्डर के विकेट चटका सकते हैं।

पंजाब को मयंक अग्रवाल के फॉर्म में लौटने की उम्मीद
पंजाब किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबला जीतकर DC के खिलाफ मैदान में उतरेगी। कगिसो रबाडा की रफ्तार का कहर विपक्षी बल्लेबाजों के लिए लगातार परेशानी खड़ी कर रह है। इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरस्टो ने जिस तरह ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाई, वह टीम में भरोसा जगाने के लिए काफी था।

पंजाब के लिए भी कप्तान मयंक की फॉर्म चिंता का विषय है। उन्होंने ओपनिंग स्लॉट छोड़कर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग की, फिर भी फ्लॉप रहे। किसी भी टीम को कप्तान अपनी परफॉर्मेंस के आधार पर ही जीत का रास्ता दिखाता है। इस मुकाबले में मयंक की फॉर्म पर काफी कुछ निर्भर करेगा।

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *