• March 29, 2024 7:11 pm

पंजाब: घुसपैठ का प्रयास कर रहे दो पाकिस्तानी ढेर, सीमा सुरक्षा बल ने की कार्रवाई

ByPrompt Times

Jul 31, 2021
Share More

  • बीएसएफ जवानों ने घुसपैठियों को रुकने की चेतावनी दी लेकिन वह दोनों घुसपैठिए फेंसिंग क्रॉस कर भारत सीमा में घुसने का प्रयास करने लगे।

31 जुलाई 2021 | बीएसएफ फिरोजपुर सेक्टर में तैनात बटालियन 103 के जवानों ने 30 जुलाई की रात को भारत सीमा में घुसपैठ करते समय दो पाक घुसपैठिए मार गिराए। ये पाक घुसपैठिए भारत-पाक की जीरो लाइन पर लगे बॉर्डर पिलर नंबर 129/13 और 129/14 के बीच में से भारत में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे थे। यह घटना फिरोजपुर सेक्टर के इलाका अमरकोट में हुई है।

बीएसएफ जवानों ने उक्त दोनों घुसपैठियों को रुकने की चेतावनी दी लेकिन वह दोनों घुसपैठिए फेंसिंग क्रॉस कर भारत सीमा में घुसने का प्रयास करने लगे। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर दी। दोनों घुसपैठिए गोली लगने से वहीं पर ढेर हो गए। इनके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।

शुक्रवार को फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव जोधपुर के नजदीक नवनिर्मित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट (कन्या) स्कूल के मैदान में डेढ़ फुट लंबा बम मिला था। पुलिस ने बम के आसपास मिट्टी से भरे बैग लगा दिए हैं ताकि विस्फोट होने पर कोई नुकसान न पहुंचे।

बम को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ता बुलाया है। 26 जुलाई से दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं की कक्षाएं लगना शुरू हुई हैं। शुक्रवार स्कूल में तकरीबन डेढ़ सौ विद्यार्थी मौजूद थे, जबकि उक्त कक्षाओं में लगभग 300 विद्यार्थी हैं। स्कूल की प्रिंसिपल रूबीना चोपड़ा ने बताया कि ममदोट-फिरोजपुर रोड पर स्कूल की नई इमारत बनी है। यहां पर रेड क्रास की तरफ से पौधे लगाने के लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं। गड्ढे खोदने के दौरान मिट्टी में दबा बम मिला है।

थाना ममदोट के एडिशनल एसएचओ हरबंस सिंह ने बताया कि बम के आसपास मिट्टी से भरे बैग लगा दिए हैं। इस संबंध में बम निरोधक दस्ते को सूचित कर दिया है। जब तक बम निरोधक दस्ता नहीं पहुंचता तब तक बम की देखरेख पुलिस कर रही है। सिंह ने बताया कि ममदोट क्षेत्र भारत-पाक की सरहद से जुड़ा है। बम की लंबाई लगभग डेढ़ फुट है।
 

Source;-“अमर उजाला”


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *