• May 3, 2024 10:58 pm

पुतिन ने सबसे घातक बॉम्बर TU-22M3 विमान किया तैयार, जानिए कितना खतरनाक है रूस का ये हथियार

30 नवंबर 2022 |  रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग खत्म होने के नाम नहीं ले रही है. दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ सबसे घातक बॉम्बर विमान से हमला करने की तैयारी कर ली है. रूस ने टुपोलेव टीयू-22 एम3 (Tupolev Tu-22M3) बॉम्बर के जरिए यूक्रेन पर बमबारी करने की तैयारी की है.

इसके लिए टुपोलेव विमान कंपनी ने रूसी ऑपरेशन में मदद के लिए नए टीयू-22एम3 बॉम्बर विमान रूसी एयरोस्पेस फोर्सेस को सौंप दिया है. हालांकि, यूक्रे के खिलाफ हेलबर्ड का इस्तेमाल नहीं किया गया है, लेकिन रूस के इस कदम से कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई है. TU-22M3 रूसी बॉम्बर इतना घातक है कि इससे पूरी दुनिया खौफ खाती है

रूस की इन तैयारियों से अटकलें लगनी लगी है कि क्या पुतिन इस घातक बॉम्बर का इस्तेमाल यूक्रेन के खिलाफ करने वाले हैं. टीयू-22एम3 बॉम्बर की ऑपरेशनल जांच और डिलीवरी टेस्ट और फ्लाइट टेस्ट के बाद इसे रूसी एयरोस्पेस फोर्सेस को सौंप दिया गया है.

कितना खतरनाक है TU-22M3 बॉम्बर

TU-22M3 दुनिया का सबसे खतरनाक बॉम्बर में से एक है. इसे सोवियत संघ के जमाने के टीयू-22एम से विकसित किया गया है, जो सुपरसोनिक स्पीड से 5100 किलोमीटर की दूरी तक हमला करने में सक्षम है. परमाणु हमला करने में सक्षम इस घातक बॉम्बर विमान की अधिकतम रफ्तार 2300 किलोमीटर प्रति घंटा है. 40 मीटर लंबा और 34 मीटर चौड़ा यह बॉम्बर टर्बोजेट इंजन की मदद से उड़ान भरता है.

टुपोलेव टीयू-22एम3 बॉम्बर रडार की पकड़ से बचने के लिए काफी नीचे उड़ान भरने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें हवा में ईंधन भरने के लिए एरियल रिफ्यूलिंग नोज की सुविधा भी है, जो इसकी घातक मारक क्षमता रेंज को और ज्यादा बढ़ा देता है. यह विमान 23 टन तक के हथियारों के साथ उड़ान भरने में भी सक्षम है.

मारियुपोल में किया था टीयू-22एम3 बॉम्बर से हमला  

यूक्रेन ने रूस के साथ युद्ध की शुरुआत होते ही अप्रैल में रूस पर आरोप लगाया था कि वो टुपोलेव टीयू-22एम3 बॉम्बर के जरिए उसके मारियुपोल शहर पर बमबारी कर रहा है. यूक्रेन ने आरोप लगाया था कि रूसी टीयू-22एम3 की बमबारी से मारियुपोल का बड़ा हिस्सा खंडहर में बदल चुका है. मारियुपोल यूक्रेन की एक बड़ी पोर्ट सिटी है, ऐसे में इस शहर पर बमबारी से यूक्रेन की सप्लाई चेन बुरी तरह से प्रभावित हुई थी.

सोर्स :-“ABP न्यूज़  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *