• May 7, 2024 8:34 pm

रेलवे यात्रियों को एप से टिकट लेने में राहत, स्टेशन से 20 किमी दायरे में बुक कर सकते हैं टिकट

12 नवंबर 2022 |   ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगाें के लिए राहत की बात है। अभी तक वे स्टेशन के पांच किमी के दायरे में ही मोबाइल एप से जनरल टिकट बुक करा सकते थे। लेकिन अब रेलवे ने इस दायरे को बढ़ाकर 20 किमी का कर दिया है। यानि अब स्टेशन से 20 किमी के दायरे में टिकट बुक कर सकते है। रेलवे ने इसका आदेश जोन को जारी कर दिया है। अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) पर यात्री जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। यात्री इसका दायरा बढ़ाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे।

जारी आदेश में कहा गया है कि गैर उपनगरीय सेक्शन पर यूटीएस आन मोबाइल एप पर पांच किलोमीटर की दूरी से अनारक्षित टिकट बुकिंग की पाबंदी को समाप्त कर दिया है। अब यह दायरा 20 किमी का हो गया है। वहीं, उपनगरीय सेक्शन पर दो से पांच किलोमीटर की दूरी को बढ़ाकर 10 किलोमीटर तक किया गया है। यूटीएस मोबाइल एप से सीजन टिकट और मासिक पास की भी बुकिंग की जा सकती है। साथ ही प्लेटफार्म टिकट भी इस सिस्टम से खरीद सकते हैं। इस व्यवस्था के लागू होने से स्टेशन की खिड़िकयों पर लगने वाली भीड़ से बचा जा सकता है।

ऐसे कर सकते हैं मोबाइल पर टिकट बुक

न आनलाइन जनरल टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले यूटीएस आन मोबाइल एप को मोबाइल पर डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके बाद पंजीयन करना होगा। पंजीकरण के दौरान ही आपको यूजर आइडी व पासवर्ड दिया जाएगा। इसके बाद टिकट बुक कर सकते हैं। जनरल टिकट भी ई-टिकट की तरह मोबाइल पर दिखेगा। इसके लिए प्रिंट की जरूरत नहीं है। एप का इस्तेमाल करने के लिए जीपीएस एक्टिवेट करना जरूरी है।़नि आनलाइन टिकट के एक पीएनआर पर अधिकतम चार यात्री सफर कर सकेंगे। कई बार टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट का भुगतान आनलाइन करना पड़ेगा। खाते, वालेट या क्रेडिट-डेबिट कार्ड से टिकट बुक कर सकते हैं। यदि यात्रा नहीं कर रहे हैं तो उसे रद भी कर सकते हैं।

 

सोर्स :-“नईदुनिया”                                

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *