• June 26, 2024 6:29 am

जिला मुख्यालय में एक नवम्बर को मनाया जाएगा राज्योत्सव

20 अक्टूबर 2022 | बीआर साव शासकीय उच्चतर माध्ममिक विद्यालय स्थित वीर धनंजय सिंह राजपूत स्टेडियम मुंगेली में राज्योत्सव का आयोजन होगा। कलेक्टर राहुल देव ने राज्योत्सव के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी बांटी।

उन्होंने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। इसमें उन्होंने एक नवंबर को जिला मुख्यालय मुंगेली में आयोजित राज्योत्सव के आयोजन के संबंध में जानकारी ली। बैठक में उन्होंने कहा कि एक नवम्बर को एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय के बीआर साव स्कूल के धनंजय सिंह राजपूत स्टेडियम में किया जाएगा। राज्योत्सव में विभागीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन शासन की विभिन्न् विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं, परियोजनाओं एवं विगत वर्ष की उपलब्धियों को प्रदर्शित की जाएगी। इसी तरह स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। जो पूर्णत: शालीन होनी चाहिए। उन्होंने राज्योत्सव के सफल आयोजन के लिएविभिन्न् विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। उन्होेंने पुलिस अधीक्षक को यातायात और सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी है। इसी तरह उन्होंने जिला पंचायत के सीईओ को आमंत्रण पत्र मुद्रण, विभिन्न् शासकीय योजनाओं से लाभविंत हितग्राहियों की सूची तैयार करना, वनमंडलाधिकारी को लोक निर्माण शुभारंभ विभाग को आवश्यक बांस-बल्ली उपलब्ध कराने, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को कानून व्यवस्था, एवं समापन समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई।

कलेक्टर ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

कलेक्टर राहुल देव ने जनदर्शन कक्ष में आमजनों के पास स्वयं पहुंचकर उनकी मांगों एवं समस्याओं को गंभ्ाीरतापूर्वक सुनी और अधिकारियों को निराकरण के निर्देच्च दिए। इस दौरान अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी जताई और जनदर्शन में समय पर अपनी उपस्थिति की बात कही। उन्होंने कहा कि दूर-दराज से आमजन अपनी समस्या लेकर जनदर्शन में आते हैं, इस दौरान अधिकारियों की अनुपस्थिति कतई स्वीकार नहीं की जाएगी। इसमें डाढ़िपारा की दुजिया साहू ने पति की मृत्यु उपरांत जमा राच्चि को दिलाने, ग्राम केवईया के धर्मकुमार वैद्गणव ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम चन्दखुरी के सिलू यादव ने बैटरी चलित ट्रायसायकल दिलाने, सेमरिया के अवधेच्च ने पेंशन राशि दिलाने, केंवटाडीह के आवेदक चंद्रकुमार ने नक्च्चा-बटांकन कराने की मांग किया।

सोर्स :-“नईदुनिया”                                

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *