• April 30, 2024 9:50 pm

छत्‍तीसगढ़ सरकार ने ईडी की गिरफ्त में आए आइएएस समीर विश्नोई को हटाया, IAS रितेश अग्रवाल को मिली जिम्‍मेदारी

ByADMIN

Oct 20, 2022 ##ED, ##IAS, ##Sameer Vishnoi

20 अक्टूबर 2022 | छत्‍तीसगढ़ सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्त में आए आइएएस समीर विश्नोई को छत्तीसगढ़ इफोटेक प्रमोशन सोसाइटी (चिप्स) से हटा दिया है। सरकार ने समीर विश्नोई की जगह 2012 बैच के IAS रितेश कुमार अग्रवाल को चिप्स सीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया है। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्त में आए आइएएस समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी जमानत आवेदन लगाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। उनके अधिवक्ता की ओर से आवेदन तैयार किया जा रहा है। वहीं, इनकी गुरुवार को आठ दिनों की रिमांड अवधि खत्म हो जाएगी। लिहाजा तीनों आरोपितों को दोपहर में कोर्ट में पेश किया जा सकता है। चर्चा है कि ईडी की टीम आरोपितों को दोबारा रिमांड पर लेने का आवेदन दे सकती है। हालांकि, पक्षकारों के अधिवक्ता इसका विरोध करेंगे।

समीर समेत कोयला कारोबारी जमानत की तैयारी में
बताया जाता है कि आवेदन में ईडी द्वारा झूठे मामले में फंसाने, जमानत दिए जाने पर जांच में सहयोग करने, लगाए गए आरोप की सफाई देने के लिए मौका देने के साथ ही जमानत दिए जाने पर भागने की आशंका नहीं होने का हवाला दिया गया है। गौरतलब है कि ईडी ने मनी लाड्रिंग केस में आइएएस अधिकारी सहित दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के लिए आठ दिनों का रिमांड लिया था।

सोर्स :-“नईदुनिया”                                

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *