• May 7, 2024 12:27 pm

कल की आजादहिंद एक्सप्रेस अब तक नहीं पहुंची

20 अक्टूबर 2022 | ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला और भी बढ़ते जा रहा है। अब ट्रेन दो या चार घंटे नहीं, बल्कि 24 घंटे विलंब हो रही है। आजाद हिंद एक्सप्रेस के परिचालन की स्थिति कुछ इसी तरह है। बुधवार को शाम चार बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली ट्रेन अब तक नहीं पहुंची है। वर्तमान में यह ट्रेन 24 घंटे विलंब से चल रही है। वहीं गुरुवार को पुणे से छूटने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस को सात घंटे रीशेड्यूल किया गया है। यह ट्रेन कल विलंब से पहुंचेगी।

चार दिन बाद दीपावली का पर्व है। इस पर्व के मद्देनजर लोग घर वापस जा रहे हैं, पर ट्रेनों की लेटलतीफी को देखते हुए उनकी परेशानी बढ़ गई है। करीब ढाई से तीन महीने गुजरने को है हावड़ा और मुंबई की ट्रेनिंग लगातार घंटों विलंब से बिलासपुर पहुंच रही है। आज भी स्थिति कुछ इसी तरह थी। मेल एक्सप्रेस,आजाद हिंद एक्सप्रेस, हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस, शिवनाथ एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत एक दर्जन ट्रेनें विलंब से चल रही है।

वही कई यात्री ऐसे हैं जो ट्रेन बिलासपुर आने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि गंतव्य तक पहुंच सके। हालांकि कुछ यात्रियों ने ट्रेनों की इस लेटलतीफी को लेकर पूछताछ केंद्र में नाराजगी भी जाहिर की ।उनका कहना था कि 24 घंटे में विलंब चलाने से क्या मतलब इससे बेहतर होता कि ट्रेन रद कर दी जाती। कम से कम यात्रियों को पूरा रिफंड मिलता और दूसरी ट्रेन से घर तक पहुंच है। यात्री नाराज है और यही सोच रहे है ट्रेनों के परिचालन की स्थिति पहले की तरह कब आएगी।

सोर्स :-“नईदुनिया”                                

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *