• April 29, 2024 7:47 pm

बिलासपुर शहर में शिविर लगाकर की गई बिजली समस्या का निवारण

29 जून 2021 | बिजली वितरण कंपनी ने बुधवार को मंगला पुराना पंचायत कार्यालय में बिजली समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया। इस दौरान सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक बिजली से संबंधित समस्याएं सुनीं गई। जिन समस्याओं का निराकरण मौके पर किया जा सकता था उसे दूर भी किया गया। ज्यादातर उपभोक्ताओं ने बिजली बंद से संबधित समस्याएं बताईं। इसका निराकरण इसलिए नहीं हो सका क्योकि यह परेशानी पूरे शहर की है। हालांकि उन्हें आश्वासन दिया गया कि थोड़े दिनों बाद इसमें कमी आएगी। गर्मी की वजह से लोड बढ गया था। एकाएक लोड बढ़ने की वजह से यह दिक्कत आ रही थी।

समस्या बताने वाले उपभोकताओ का नाम व पता के अलावा मोबाइल नंबर में रजिस्टर में दर्ज किया गया। ताकि टीम को मौके पर भेजकर यह जांच कराई जा सके कि बार- बार बिजली बंद किसी उपकरण की खराबी की वजह से तो नहीं आ रही है। कुछ वक्ताओं ने लो वोल्टेज की समस्या से भी बिजली कंपनी के अधिकारियों को अवगत कराया उनका भी नाम व पता नोट कर उन्हें यह आश्वासन दिया गया कि जांच के लिए टीम उनके घर पहुंचेगी।

मालूम हो कि बिजली वितरण कंपनी ने इस बार अलग-अलग क्षेत्रों में शिविर लगाकर समस्याएं सुनने का निर्णय लिया है। यह निर्णय केवल उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए लिया गया है। दरअसल कार्यालय पहुंचने के बाद उपभोकताओ को काफी देर तक यहीं समझ नहीं आता की उनकी समस्याओं का निराकरण किस सेक्शन होगा।

वे इधर से उधर घूमते रह जाते हैं। पर शिविर में इस तरह की दिक्कत नहीं रहती। बस उपभोक्ताओं को शिविर स्थल तक पहुंचना पड़ेगा। बिजली कंपनी खुद उपभोक्ताओं से अपील कर रही है कि शिविर में आकर समस्याएं बताएं।

Source;-“नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *