• May 22, 2024 8:02 am

मौत को मात देकर 40 दिन बाद पैरों पर खड़े हुए ऋषभ पंत, बैसाखी के सहारे बढ़ा रहे कदम,

10 फ़रवरी 2023 | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच खेल रही है। इस बीच टीम इंडिया के लिए टेस्ट से इतर एक खुशखबरी निकलकर सामने आई है। क्योंकि भीषण सड़क हादसे में मौत को मात देने वाले टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने पैरों पर खड़े हो गए हैं।

बैसीखी के सहारे चलते दिखे पंत

ऋषभ पंत एक्सीडेंट के करीब 40 दिन बाद वह बैसाखी के सहारे पैरों के बल खड़े हुए और उन्होंने कुछ कदम आगे भी बढ़ाए हैं। उन्होंने बैसाखी के सहारे चलते हुए खुद की एक फोटो ट्वीट की है, जिसमें पंत चलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। उनके दांए पैर में पलस्तर बंधा हुआ है।

पंत ने शेयर की अपनी फोटो

ऋषभ पंत ने अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि One step forward, One step stronger, One step better मतलब एक कदम आगे, एक कदम और मजबूत, एक कदम बेहतर।’ पंत के कैप्शन से साफ है कि ये तूफानी बल्लेबाज हौसलों से भरा हुआ और जल्द ही मैदान पर वापसी करना चाहता है।

सोर्स :- zee न्यूज़                           

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *