• May 8, 2024 5:16 pm

बिहार में राज्यसभा चुनाव से पहले राजद और जदयू आमने-सामने, कुशवाहा के तंज पर जगदानंद बोले- दुश्मन ऐसा ही होना चाहिए

ByADMIN

May 19, 2022 ##JDU, ##RJD, #3elections
19 मई 2022 | बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले गहमागहमी शुरू हो गई है। विधायकों की संख्या के आधार पर जो समीकरण बन रहा है उसके मुताबिक बीजेपी से दो, राजद से दो और जदयू से एक उम्मीदवार को दिल्ली भेजा जा सकता है। सभी पार्टियों में प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन का दौर जारी है। राजद की तरफ से मीसा भारती का नाम तय माना जा रहा है। लेकिन दूसरे कैंडिडेट को लेकर पार्टी के अंदर एक राय नहीं बन पा रही है। इसी को लेकर राजद की मंगलवार को हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में तेजस्वी के शामिल नहीं होने और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच मीटिंग से निकल जाने पर सियासत तेज हो गई। जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने तंज सकते हुए कहा है कि राजद में जो चल रहा है वो नाश का कारण बनेगा। इस पर जगदानंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि दुश्मन ऐसा ही होना चाहिए।

Source;- "जागरण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *