• May 7, 2024 2:25 am

पिछले चार साल में वनडे के तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं रोहित, टी-20 में उनसे बेहतर कोई नहीं

दिनांक 9 दिसंबर l रोहित शर्मा भारत के नए वनडे कप्तान बनाए गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। पहले वनडे टीम के कप्तान विराट कोहली थे, लेकिन बीसीसीआई के अधिकारियों का मानना है कि वनडे और टी-20 के लिए अलग कप्तान नहीं होना चाहिए। 

इसी वजह से रोहित को वनडे की कप्तानी दी गई है। अब नए कप्तान रोहित और हेड कोच राहुल द्रविड़ की नजर 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप और 2023 में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप पर होगी। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रोहित तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत की कप्तानी करते दिखेंगे।

rohit sharma one day international records: रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट में  रेकॉर्ड - rohit sharma odi records | Navbharat Times

वनडे में रोहित के नाम शानदार रिकॉर्ड
बतौर कप्तान रोहित के नाम वनडे में शानदार रिकॉर्ड है। रोहित पिछले चार साल यानी 10 दिसंबर 2017 के बाद से 10 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। इसमें से आठ मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली। वहीं, दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। बतौर कप्तान रोहित ने वनडे में 80 फीसदी मैच जीते हैं।

तीसरे स्थान पर हैं हिटमैन रोहित
पिछले चार साल जीत फीसदी के मामले में सबसे सफल कप्तानों में रोहित तीसरे स्थान पर हैं। इस मामले में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी, जिम्बाब्वे के पीटर मूर और न्यूजीलैंड के टॉम लाथम उनसे आगे हैं। बतौर कप्तान स्टोक्स, डुमिनी और मूर ने 100 फीसदी मैच जीते हैं। वहीं, लाथम ने 89 फीसदी मैच जीते हैं।

टी-20 में और रोहित का और भी बेहतर रिकॉर्ड
टी-20 की बात करें तो 20 दिसंबर 2017 के बाद से रोहित ने 22 टी-20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। इसमें से 18 मैच भारत ने जीते हैं। वहीं, चार मैचों में हार मिली है। जीत फीसदी की बात करें तो रोहित ने अपनी कप्तानी में 81.82 फीसदी टी-20 मैच जीते हैं। यह इस अवधि में 20 या इससे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले किसी भी कप्तान का सबसे अच्छा रिकॉर्ड है।

रोहित के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी का नाम
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 40 टी-20 मैच खेले। इसमें से टीम को 24 में जीत मिली, जबकि 12 में हार का सामना करना पड़ा। दो मैच टाई रहे और दो का कोई नतीजा नहीं निकला। कोहली की कप्तानी में भारत ने 60 फीसदी टी-20 मैच जीते। रोहित के बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 73 फीसदी मैच जीते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *