• April 28, 2024 1:59 am

रोहित शर्मा T20I में न्यूजीलैंड के खिलाफ ‘प्लेयर आफ द सीरीज’ टाइटल जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

22  नवम्बर 2021 | भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में पहली बार न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप भारतीय सरजमीं पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज में किया। इस पूरे सीरीज के दौरान खुद रोहित शर्मा और उनकी कप्तानी में भारतीय खिलाड़ी चैंपियन की तरह प्रदर्शन करते नजर आए। कीवी टीम की मजबूत गेंदबाजी के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला भी इस सीरीज में खूब चला और वो फ्रंट से टीम को लीड करते नजर आए। हालांकि रोहित शर्मा को आगे और भी सफर तय करना है, लेकिन फिलहाल तो वो एक दमदार कप्तान के तौर पर विराट कोहली के बाद टी20 क्रिकेट में उभरे हैं। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेयर आफ द सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने रोहित शर्मा

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज में प्लेयर आफ द मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बनने का गौरव रोहित शर्मा ने हासिल किया। रोहित शर्मा से पहले ये उपलब्धि किसी अन्य भारतीय कप्तान ने अपने नाम नहीं किया था। भारत की तरफ से इस टी20 क्रिकेट सीरीज के तीनों मैचों में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने इन तीन मैचों में 59 की औसत और 154.37 की औसत से कुल 159 रन बनाए। 

रोहित शर्मा ने इस क्रिकेट सीरीज के पहले मैच में जयपुर में 48 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरे मैच में रांची में  उन्होंने 55 रन बनाए तो वहीं तीसरे मैच में कोलकाता ने एक बार फिर से अर्धशतक लगाते हुए 56 रन बनाए। रोहित की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारत को सीरीज में जीत मिली और उन्हें प्लेयर आफ द सीरीज का खिताब दिया गया। वहीं वर्ल्ड लेवल पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में प्लेयर आफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले पहले कप्तान शाहिद अफरीदी थे। अफरीदी के बाद अब रोहित शर्मा ने ये कमाल किया। 

Source :-“जागरण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *