• May 14, 2024 3:33 am

संजू सैमसन की धमाकेदार पारी की सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ, ट्वीट कर कही ये बात

ByPrompt Times

Sep 24, 2020
संजू सैमसन की धमाकेदार पारी की सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ, ट्वीट कर कही ये बात

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) का आगाज जीत के साथ किया और सीजन के अपने पहले मुकाबले में टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) जैसी मजबूत टीम को हराया, वो भी जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के बिना.

राजस्थान रॉयल्स की इस जीत के हीरो रहे संजू सैमसन (Sanju Samson), जिन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी की और मैच में छक्कों की बरसात कर दी. संजू सैमसन ने अपनी पारी के दौरान 9 छक्के लगाए. संजू सैमसन की पारी के बाद क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी तारीफ की, खुद क्रिकेट के भगवान और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) संजू की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए.

सचिन तेंदुलकर ने संजू सैमसन की तारफी करते हुए ट्वीट किया,”क्लीन स्ट्राइकिंग, प्रोपर क्रिकेटिंग शॉट्स, ये तुक्के में लगाए गए शॉट्स नहीं थे. लुंगी ने उन्हें स्मार्टली आउट किया.” वहीं सजू सैमसन ने सचिन के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा,” थैंक्यू सर”

बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में जब संजू बल्लेबाजी के लिए आए थे तब टीम सलामी बल्लेबाज जयसवाल के रूप में अपना पहला विकेट खो चुकी थी और टीम का स्कोर 11 रन था. इसके बाद संजू ने कप्तान स्मिथ के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला. इस दौरान संजू सैमसन ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और मात्र 19 गेदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया. संजू सैमसन ने चेन्नई के खिलाफ 32 गेंदों में 74 बनाए.संजू की पारी के दम पर ही राजस्थान 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाने में सफल हो पाई. राजस्थान से मिले लक्ष्य के जवाब में चेन्नई 20 ओवरों में 200 रन बनाने में ही सफल हो पाई और उसे मैच में 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *