• April 27, 2024 2:39 am

संचय एजुकेशन सोसाइटी प्रयासरत, सुनो रायपुर कार्यक्रम में लगातार कार्यरत

संचय एजुकेशन सोसाइटी लगभग पिछले 11 वर्षो से समाज में अपनी सेवाए देते आ रहा है, सरकारी योजनाओ के साथ विभिन्न प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है, और इसी कड़ी में संचय एजुकेशन की पूरी टीम अपना योगदान देते हुए 26 दिसंबर से अपनी सेवाए दें रहा है ।

जिसमे आज रायपुर ट्रैफिक डी एस पि सतीश ठाकुर के साथ देवेन्द्र नगर थाना टी आई अम्बरीश शर्मा एवं उनकी टीम के साथ खालशा स्कूल चौक के पास, कलर्स मॉल, चंगोराभाटा शासकीय विद्यालय में सभी बच्चो वा राहगीरों को ट्रैफिक नियमो की जानकारी दी गई व ट्रैफिक पुलिस के कार्यक्रम सुनो रायपुर की जानकारी देते हुए उनसे संकल्प फॉर्म भरने की अपील की गई । जिसमे अधिक से अधिक लोगो ने बढ़चढ़ कर अपना योगदान दिया ।
सुनो रायपुर कार्यक्रम के माध्यम से रायपुर ट्रैफिक पुलिस आम जनता तो अपनी सुरक्षा के प्रति सजक व जागरूक करने के साथ साथ उनके जीवन का मूल्य समझा रही है, जिससे की आम जन अपने व औरो की जीवन का मूल्य समझ कर सुरक्षित यातायात नियम का पालन करे और सुरक्षित रहे।


इस कार्यक्रम में डी एस पि सतीश ठाकुर, टी आई अम्बरीश शर्मा,निरीक्षक विशाल कुजूर,
कमल किशोर तिवारी, मनोज सावड़ेके साथ संचय एजुकेशन सोसाइटी के वौइस् चेयरमैन नरेश दमोह, डायरेक्टर सरदार मंदीप सिंह, रंजन नाग, हिमानी ठाकुर, हेमलता सोनी, गायत्री, शेखर डे, सिमरन,देवेश,सोनू सभी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *