• April 28, 2024 1:04 am

बस में 3 महीने की बच्‍ची को साथ देख यात्रियों ने समझा बच्‍चा चोर, पुलिस आई तो सामने आई ये कहानी

17  दिसंबर 2022 |  आत्महत्या के इरादे से जा रही एक महिला ने चित्रकूट रेलवे स्टेशन पर अपनी 3 माह की बच्ची को एक युवक को सौंप दी। युवक बच्ची को लेकर अपनी ननिहाल रोडवेज बस से आ रहा था। यात्रियों ने उसे बच्चा चोर समझकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने असलियत जानकर महिला को खोज निकाला और उसे न सिर्फ आत्महत्या करने से रोका, बल्कि बरामद की गई बच्ची को महिला को ही सुपुर्द कर दिया। हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे का निवासी अख्तर (27) गुरुवार को अपने दोस्त के साथ ट्रेन से कर्वी चित्रकूट जा रहा था। कर्वी स्टेशन में उसे एक महिला मिली, जिसकी गोद में एक 3 माह की बच्ची थी। बातों ही बातों में महिला ने बताया कि वह जीवित नहीं रहना चाहती है। युवक ने कहा कि अपनी बच्ची मुझे दे दो। मैं इसे पाल लूंगा।

इस पर महिला ने अपनी बच्ची उसी युवक को दे दी। युवक बच्ची को लेकर रोडवेज बस से अतर्रा (बांदा) आ रहा था। तभी सो रही बच्ची जागकर रोने लगी, यात्रियों ने युवक को बच्चा चोर समझकर पुलिस को सूचना दे दी। अतर्रा थानाध्यक्ष अनूप दुबे मौके पर पहुंचे और बच्ची सहित युवक को कब्जे में ले लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने पूरी दास्तान सुनाई और महिला का मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया। साथ ही पुलिस ने बरामद की गई बच्ची को बांदा जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करा दिया।

पति की प्रताड़ना से परेशान थी महिला

शुक्रवार को पुलिस ने महिला को मोबाइल नंबर लोकेशन के आधार पर ढूंढ निकाला, जो सतना जिले में थी। महिला को किसी तरह मना कर अतर्रा लाया गया। जहां महिला ने बताया कि उसका विवाह बांदा के मटौंध थाना अंतर्गत चमराहा गांव मे भीरू सिंह गौतम के साथ हुआ है। पति उसे मारपीट कर प्रताड़ित करता है, जिससे वह पति के साथ रहना नहीं चाहती और आत्महत्या करने के इरादे से घर से निकली थी। अतर्रा थानाध्यक्ष अनूप दुबे के अनुसार क्षेत्राधिकारी नगर अंबुजा त्रिवेदी द्वारा महिला को समझाया गया। महिला को भरोसा दिया गया कि उसके पति के खिलाफ इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। इस भरोसे के बाद पुलिस ने बरामद की गई 3 माह की बच्ची को उसी महिला को सुपुर्द कर दिया। इसके बाद युवक को पुलिस ने छोड़ दिया।

 सोर्स :- “नवभारतटाइम्स”                    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *