• May 2, 2024 9:11 am

मोबाइल मेडिकल वाहन की स्थिति देखकर भड़के नोडल प्रभारी, जांच के आदेश

24 नवम्बर 2021 | स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीण इलाकों में चलाए जा रहे मोबाइल मेडिकल वेन में गड़बड़ी के संकेत मिले हैं। निरसा प्रखंड के इलाके में चलाए जा रहे मोबाइल मेडिकल वाहन की स्थिति देखकर नोडल प्रभारी डॉ जफरुल्लाह ने नाराजगी जताई है। उन्होंने जिले में चल रहे तमाम मोबाइल मेडिकल वाहन की जांच करने का निर्देश दिया है। इसके बाद ही इन मोबाइल मेडिकल वाहन को भुगतान करने को कहा है।

मोबाइल मेडिकल वाहन में कोई भी साधन नहीं

सिविल सर्जन ऑफिस में निरसा के मोबाइल मेडिकल वाहन आया है। मोबाइल मेडिकल वाहन में कोई भी जरूरी सामान नहीं है। इसमें एक्स-रे की व्यवस्था, पैथोलॉजी की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं होनी चाहिए। लेकिन यह सुविधाएं नहीं होने के कारण नोडल प्रभारी में भारी नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि जब यह सुविधाएं मोबाइल मेडिकल वाहन में नहीं है, तो वह क्षेत्र में जाकर कैसे शिविर लगा रहे हैं। वाहन कहां-कहां शिविर में गया है अब इसकी जांच की जाएगी। अब जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई और भुगतान किया जाएगा। गलत मिलने पर लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

ग्रामीण इलाकों में सरकार के निर्देश पर चलाए जाते हैं मेडिकल वाहन

वैसे ग्रामीण इलाके जहां पर स्वास्थ्य केंद्र नहीं है और चिकित्सकीय सुविधाएं नहीं पहुंच पा रहे हैं इसके लिए राज्य सरकार की ओर से मोबाइल मेडिकल वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सिविल सर्जन कार्यालय से ऐसे पांच मेडिकल वाहन को लाइसेंस दिया गया है। इन मेडिकल वाहन हर दिन प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के निर्देश पर शिविर लगाना होता है।

Source :-“जागरण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *