• May 3, 2024 7:26 am

सेंसेक्स 150 पॉइंट्स बढ़कर 56 हजार के पार पहुंचा, टाटा स्टील ऊपर

दिनांक 28 फ़रवरी 2022 l शेयर बाजार में रिकवरी दिख रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 150 पॉइंट्स बढ़कर 56,100 पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयर्स नीचे हैं।

मार्केट कैप 250 लाख करोड़

लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार को 250.07 लाख करोड़ रुपए था जो आज 250.78 लाख करोड़ रुपए है। सेंसेक्स 529 पाइंट्स नीचे 55,329 पर खुला था। दोपहर तक इसका 55,989 ऊपरी और 55,073 का निचला स्तर था। इसके 30 शेयर्स में से 14 बढ़त में और बाकी 16 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।

14 स्टॉक तेजी में

बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाइटन, विप्रो, अल्ट्राटेक, बजाज फाइनेंस और पावरग्रिड हैं। गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में एयरटेल, HDFC बैंक, एशियन पेंट्स, डॉ. रेड्‌डी, मारुति, कोटक बैंकऔर महिंद्रा एंड महिंद्रा 2-2% नीचे हैं। एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, हिदुस्तान यूनिलीवर, HCL टेक, नेस्ले, HDFC, SBI, इंडसइंडबैंक, TCS 1-1% से ज्यादा नीचे हैं

सनफार्मा और ITC में मामूली गिरावट है। सेंसेक्स के 288 शेयर्स अपर और 253 लोअर सर्किट में हैं। इसका मतलब एक दिन में इनकी कीमतों में एक तय सीमा से ज्यादा की न तो गिरावट आ सकती है और न ही बढ़त हो सकती है।

50 शेयर्स एक साल के ऊपरी स्तर

इसके 50 स्टॉक एक साल के ऊपरी और 29 निचले स्तर पर हैं। सेंसेक्स में कुल लिस्टेड कंपनियों से 2,086 के शेयर गिरावट में और 650 बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 70 अंक बढ़कर 16,730 पर कारोबार कर रहा है। यह 16,481 पर खुला था और 16,356 का निचला तथा 16,506 का ऊपरी स्तर बनाया। इसके चार प्रमुख इंडेक्स निफ्टी नेक्स्ट 50, बैंक, मिड कैप और फाइनेंशियल नीचे कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के 50 में से केवल 5 स्टॉक बढ़त में और 44 गिरावट में हैं।

SBI , HDFC लाइफ नीचे

गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में SBI लाइफ, एशियन पेंट्स, HDFC लाइफ, आयशर मोटर्स और ब्रिटानिया हैं। बढ़ने वालों में पावरग्रिड, कोल इंडिया, हिंडालको, भारत पेट्रोलियम और टाटा स्टील हैं।इससे पहले शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स जबरदस्त तेजी में रहा। अंत में 1,328 पॉइंट्स (2.44%) बढ़कर 55,858 जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 421 अंक (2.60%) बढ़त के साथ 16,669 पर बंद हुआ था।

SOURCE :- दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *