• May 17, 2024 4:32 am

सेंसेक्स में 400 पॉइंट से ज्यादा की तेजी, सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल और ऑटो स्टॉक्स में; टाटा मोटर्स 7.5% चढ़ा

13 अप्रैल2022 | भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को तेजी देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 400 पॉइंट से ज्यादा की तेजी के साथ 53,350 के करीब कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में भी करीब 150 पॉइंट की तेजी है। ये 15,950 के करीब पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी मेटल, ऑटो, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में है। टाटा मोटर्स करीब 7.5% बढ़कर 400 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी
BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी। मिडकैप इंडेक्स 459 पॉइंट या 2.12% की तेजी के साथ 22,104 के करीब कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप इंडेक्स 535 पॉइंट या 2.14% की बढ़त के साथ 25,530 के करीब कारोबार कर रहा है।

मिडकैप में सबसे ज्यादा 10% की तेजी आरबीएल बैंक के स्टॉक में है। आईआरसीटीसी, अडाणी पावर और रुचि सोया में भी करीब 5% की तेजी है। स्मॉलकैप में SEPC, रतन इंडिया, टाटा एलेक्सी, साउथ इंडियन बैंक में तेजी का रुख है।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में
NSE पर सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा 3.27% की तेजी निफ्टी मीडिया में है। निफ्टी ऑटो भी 2.54% बढ़कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक में 2.50% की तेजी देखी जा रही है। निफ्टी फार्मा में 2.33% और निफ्टी एफएमसीजी में 2.06% की बढ़त है।

आज आने वाले Q4 नतीजे
एसबीआई, टेक महिंद्रा, आयशर मोटर्स, एचएएल, बैंक ऑफ बड़ौदा, बंधन बैंक, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, अल्केम लेबोरेटरीज, लिंडे इंडिया, आरईसी, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, सीईएससी, नजारा टेक्नोलॉजीज और इमामी उन कंपनियों में शामिल हैं जो आज चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *