• May 6, 2024 7:21 pm

हरियाणा विधानसभा के लिए अलग से होगा भवन का निर्माण

 9जुलाई 2022 हरियाणा विधानसभा के लिए एक नया भवन का निर्माण होगा. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि हरियाणा विधानसभा के लिए अलग भवन की हमारी मांग को पूरा करते हुए आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मान ली है. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने चंडीगढ़ में विधानसभा के लिए अतिरिक्त जमीन देने की घोषणा की है. ऐसे में मैं समस्त हरियाणा वासियों की ओर से गृह मंत्री जी का हृदय से धन्यवाद करता हूं.

वहीं, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जयपुर में हो रही उत्तर क्षेत्र परिषद की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा को नई सौगात दी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के नए विधानभवन के लिए हम एक साल से प्रयास कर रहे थे. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यह बात उनके समक्ष बैठक में रखी और गृह मंत्री ने चंडीगढ़ में हरियाणा की नई विधानसभा बनने को मंजूरी दे दी.

सभी विधानसभा भवनों को देख कर एक अच्छा विधानभवन बनाएंगे
उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा भवनों को देख कर एक अच्छा विधानभवन बनाएंगे. 2026 में डी लिमिटेशन होगा. इसमें कम से कम 25 सीटें बढ़ेंगी. वर्तमान बिल्डिंग हेरिटेज इमारत है. उसका सदुपयोग करने के लिए क्या बनाया जा सकता है, इस पर विचार करेंगे. वहीं, पंजाब के पास अभी भी हमारे 20 कमरे कब्जे में हैं, जो हमें मिलने चाहिए. 1966 में फैसला हुआ है.

Source;-“न्यूज़ 18 हिंदी”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *