• May 16, 2024 9:37 pm

सीमा विवाद: भारत-चीन के बीच कमांडर स्तर की 7वीं बैठक आज, चुशूल में होगी बातचीत

ByPrompt Times

Oct 13, 2020
सीमा विवाद: भारत-चीन के बीच कमांडर स्तर की 7वीं बैठक आज, चुशूल में होगी बातचीत

चीन (China) और भारत (India) के बीच सैन्य स्तर की सातवीं बातचीत कल दोपहर 12 बजे चुशूल में आयोजित होगी. कमांडर स्तर (Corps Commander level meet) की बातचीत को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि सीमा पर महीनों से जारी तनाव कम होगा. 12 अक्टूबर की तारीख को होने वाली इस मुलाकात में लद्दाख समेत पूरे सीमावर्ती क्षेत्र में डी-एस्कलेशन पर जोर दिया जाएगा. 

कूटनीतिक कामयाबी
नए दौर के भारत ने चीन की आंखों में आखें डालकर अच्छी तरह समझा दिया है कि विस्तारवाद से जुड़ी उसकी कोई भी साजिश अब कामयाब नहीं होगी. भारत की एक इंच जमीन पर आगे बढ़ना तो दूर उसके बारे में सोचना भी ड्रैगन को महंगा पड़ेगा. गौरतलब है कि सीमा विवाद खत्म कराने के लिए पावर चाइना स्टडी ग्रुप (China study group) का गठन किया गया है. वहीं अब तक हुई ऐसी छह मुलाकातों में भारतीय पक्ष में सेना के साथ विदेश विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए हैं

चीन को कड़ी चेतावनी 
नई दिल्ली की ओर से बीजिंग पर लगातार इस बात पर दबाव डाला जा रहा है कि हर हाल में चीन को लद्दाख और पूरे इलाके में अप्रैल 2020 से पहले की स्थिति बहाल करनी होगी. इससे कम में कोई भी नतीजा नहीं निकलेगा.




















ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *