• May 17, 2024 7:11 am

Shani Dev Puja- आज शनिवार के दिन इन उपायों से करें शनि देव को प्रसन्न, बनेंगे बिगड़े काम

27  नवम्बर 2021 | शनि देव की जिस पर गहरी नजर पड़ जाती है, उसको जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शनि एक ऐसे देव हैं जो  मनुष्य को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. अगर जीवन में शनि की दिशा खराब चल रही है तो इस इंसान को अलग अलग तरह की कई परेशानियों तक का सामना करना पड़ेगा . इतना ही नहीं जिसकी भी कुंडली में शनि अशुभ स्थान पर बैठे होते हैं, वो अपने जीवन में कई समस्याओं का समाना करता है.

ऐसे में भक्त कई नहीं चाहते हैं कि शनि देव उनसे नाराज  है. ऐसे में शनि देव को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाने के लिए भक्त कई तरह के उपाय करते हैं. माना जाता है कि शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करने से वो प्रसन्न होते हैं. आइए जानते हैं शनिदेव को प्रसन्न करने के कुछ खास उपाए.

शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय

1. हनुमान जी का पूजन

अगर आप शनि देव को प्रसन्न करनना चाहते हैं तो सूर्य अस्त होने के बाद हनुमान जी की पूजन करें. कहते हैं कि हनुमान जी की पूजा में सिन्दूर रखें और आरती का दीप जलाने के लिए काले तिल के तेल का इस्तेमाल करें. इतना ही नहीं नीले रंग का फूल भी चढ़ाए.ये काफी लाभकारी सिद्ध होता है.

2. शनि यन्त्र को करें स्थापित

शनि के प्रकोप से जीवन में परेशानियों ने घेर लिया हो तो शनिवार को शनि यंत्र की स्थापना कर पूजन करें. इतना ही नहीं आपको हर रोज पूरे विधि विधान से इस यंत्र की पूजा करनी चाहिए. इससे शनिदेव बहुत खुश होते हैं. इसके अलावा हर दिन शनि यंत्र के सामने सरसों के तेल का दीप जलाएं और नीला या काला पुष्प चढ़ाएं, ऐसा करने से भी फायदा होगा.

3. काले चनों का लगांए भोग

पूजा से एक दिन पहले तीन बर्तनों में सवा-सवा किलो काले चने अलग-अलग भिगो दें. फिर  अगले दिन स्नान करने के बाद विधि से शनि देव की पूजा करें और फिर सरसों के तेल में भीगे हुए चनों को छौंके दें, फिर इनका भोज भगवान को लगाएं. पूजा के बाद पहला सवा किलो चना भैंसे को खिला दें, फिर दूसरा सवा किलो चना कुष्ट रोगियों को बांट दें और तीसरे सवा किलो चने को अपने ऊपर से उतार कर अपने घर से दूर किसी ऐसी जगह रख आएं, जहां कोई जाता न हो.

4. काली गाय की सेवा

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए सबसे आसान है कि गाय की सेवा की जाए. आप किसी काली गाय की सेवा करें, ये काफी शुभकारी मानी गई है. आप काली  गाय के मस्तक पर रोली  लगाएं और सींगों में कलावा बांधकर पूजा और  आरती करें. इसके बाद गाय की परिक्रमा करके  उसको बून्दी के चार लड्डू खिलाएं.

5. सरसों के तेल का दीपक

शनिवार को शाम के वक्त बरगद और पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। फिर दूध और धूप चढ़ाएं.

Source :-“टीवी9 भारतवर्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *