• May 8, 2024 10:16 pm

सिग्नेचर ब्रिज में होगी एफिल टावर जैसी सुविधा, दूर तलक दिखेगी दिल्ली की

ByPrompt Times

Jul 15, 2021
  • पर्यटन विभाग ने लिफ्ट के संचालन के लिए संबंधित एजेंसी से अनुमति मांगी है।
  • मंजूरी मिलने के बाद सिग्नेचर ब्रिज के दो बड़े खंभों में लिफ्ट से लोग पुल की ऊंचाई तक पहुंच सकेंगे।

15-जुलाई-2021 | सिग्नेचर ब्रिज की 154 मीटर की ऊंचाई से दिल्लीवासियों को जल्द ही शहर का विहंगम दृश्य दिखाई दे सकेगा। पर्यटन विभाग ने लिफ्ट के संचालन के लिए संबंधित एजेंसी से अनुमति मांगी है। मंजूरी मिलने के बाद सिग्नेचर ब्रिज के दो बड़े खंभों में लिफ्ट से लोग पुल की ऊंचाई तक पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही यह देश का पहला ऐसा ब्रिज होगा जिसमें लोग लिफ्ट के माध्यम से ऊंचाई तक पहुंच सकेंगे। विदेश में स्थित एफिल टॉवर में इस तरह की सुविधा है।

दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) के एक अधिकारी के मुताबिक, कुतुब मीनार से भी दोगुुनी ऊंचाई वाले पुल के टॉप पर एक कांच की गैलरी बनाई गई है जबकि कुतुब मीनार की ऊंचाई करीब 73 मीटर है। उन्होंने बताया कि स्टील की खंभों के अंदर चार लिफ्ट बनाई गई हैं। इसमें से दो झुके हुई लिफ्ट और दो लंबवत लिफ्ट हैं।

लिफ्टों का उपयोग आगंतुकों को गैलरी तक ले जाने के लिए किया जाएगा। साथ ही ऊंचाई पर सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित किए जाएंगे। अधिकारी के मुताबिक, गैलरी में एक बार में लगभग 50 लोग बैठ सकते हैं।

एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि विभाग लगातार दिल्ली सरकार के श्रम विभाग के बिजली विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए भी प्रयास कर रहा है। इसके लिए विभाग को लिखा भी जा चुका है। साथ ही उनसे निरीक्षण करने व अपने सुझाव देने के लिए भी कहा गया है।

अधिकारी ने बताया कि ब्रिज के तल से मध्य तक पर्यटक एक लिफ्ट से पहुंच सकेंगे। इसके बाद दूसरी लिफ्ट से पर्यटक ब्रिज की ऊंचाई तक पहुंच सकेंगे। उन्होंने बताया कि लिफ्ट की गति बहुत कम होगी। इसलिए एक बार में लिफ्ट को पहुंचने में आधे घंटे तक का समय लगेगा। साथ ही एक बार में केवल चार लोग ही लिफ्ट में जा सकेंगे।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ब्रिज की ऊंचाई पर बनी गैलरी में गर्मियों में पारा 50 डिग्री तक पहुंच सकता है। ऐसे में विभाग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए प्रयोगों का अध्ययन कर रहा है। ब्रिज के आसपास के क्षेत्र को भी पर्यटन के हिसाब से विकसित किया जा रहा है। इसमें पैदल पथ के साथ चिल्ड्रन पार्क व अन्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

Source;-“अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *