• May 8, 2024 7:17 pm

सुविधा : अब गूगल मैप से पता चलेगा कहां है बस और कब आएगी, दिल्ली सरकार का एप से करार

ByPrompt Times

Jul 15, 2021
  • डीटीसी व क्लस्टर बसों के रूट के सभी स्टॉप, बस आने व गुजरने का समय लगेगा पता

15-जुलाई-2021 | राजधानी में डीटीसी व क्लस्टर बसों की लोकेशन गूगल मैप पर मिल सकेगी। मुसाफिर गूगल से बस की वास्तविक समय लोकेशन, रूट के सभी स्टॉप, बस आने व गुजरने का समय पता कर सकेंगे। इससे यात्रियों की बड़ी सहूलियत होगी। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को गूगल एप के साथ सार्वजनिक ट्रांजिट सिस्टम को जोड़ने की योजना की घोषणा की।

इससे दिल्ली उन वैश्विक शहरों में शामिल हो गई है, जो सार्वजनिक परिवहन की वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करते हैं। वर्चुअल लॉन्च के दौरान दिल्ली संवाद और विकास आयोग (डीडीसीडी) के उपाध्यक्ष जस्मीन शाह, परिवहन आयुक्त और गूगल इंडिया के अधिकारी भी मौजूद थे। 

कैलाश गहलोत ने कहा कि गूगल मैप्स से आज हुई साझेदारी के साथ दिल्ली वैश्विक शहरों की लीग में शामिल हो गई है, जो सार्वजनिक परिवहन की निर्बाध, वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करता है ताकि लोग आखिरी मिनट तक अपनी यात्रा की योजना बना सकें। इस डेटा पोर्टल से दूसरे माध्यम भी जुड़ेंगे और दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली बेहतर होगी।  

जस्मीन शाह ने कहा कि दिल्ली सरकार ओला और उबर की अपना रूट तय करने की योजना पर काम कर रही है। इससे दिल्ली के किसी भी स्टॉप से बसों की वास्तविक समय आगमन की जानकारी मिल सकेगी। साथ ही यह जानकारी 1-2 एप तक सीमित होने की जगह 100 हो। सिंगापुर, लंदन व न्यूयार्क जैसे वैश्विक शहर इसी मॉडल पर चलते हैं। 

2018 में शुरू हुआ था प्रोजेक्ट:
2018 में दिल्ली सरकार ने सभी बस स्टॉप, रूट मैप, समय सारिणी के जीपीएस फीड सहित वास्तविक समय का आंकड़ा देने से जुड़े प्रोजेक्ट पर शुरू किया था। इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी-डी) ने इसमें तकनीकी सहयोग दिया। इस दौरान बस स्थानों की रीयल टाइम जीपीएस फीड भी जारी की गई। इसका इस्तेमाल एप डेवलपर्स और शोधकर्ता कर सकते थे। इसके अलावा 2018 में वन कार्ड और वन दिल्ली एप भी विकसित किया गया था। इससे सामान्य, गुलाबी टिकट बुक करने के लिए क्यूआर कोड के जरिये एप आधारित टिकटिंग प्रणाली चालू हुई।

इस तरह कर सकेंगे उपयोग:
अपने गूगल या आईओएस डिवाइस पर गूगल मानचित्र एप खोलें।
अपना गंतव्य दर्ज करें और ‘गो’ आइकन टैप करें।
इसके बाद ‘सोर्स’ और ‘गंतव्य ’ स्थान दर्ज करें। यदि यह पहले से चयनित नहीं है, तो हरे या लाल रंग में हाइलाइट किए गए समय, बस संख्या, मार्ग और वास्तविक समय आगमन की जानकारी देखने के लिए ‘ट्रांजिट’ आइकन (छोटी ट्राम) पर टैप करें।
मार्ग को टैप करने से आप मार्ग के स्टॉप के बारे में अधिक जानकारी देख सकते हैं।
आने वाली सभी बसों की सूची देखने के लिए बस स्टॉप पर टैप करें, जहां प्रासंगिक रीयल-टाइम जानकारी हरे या लाल बत्ती द्वारा दर्शाई जाती है।

Source;-“अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *