• May 10, 2024 9:57 pm

बिना फ्रिज के फटाफट होगी बर्फ की बारिश, ये मशीन Hot पानी को मिनटों में बना देगी ICE; पड़ोसी बोलेंगे- हमें भी दे दो

31 मई 2022 | गर्मी के इस मौसम हम सभी की ये कोशिश रहती है कि हम कुछ ऐसा खाएं या पिएं, जो ठंडा हो, फिर वो चाहे पानी हो, शर्बत हो या फिर ड्रिंक्स! आमतौर पर कुछ भी ठंडा पीने के लिए हम बर्फ जमाते हैं. बर्फ जमाने का प्रोसेस है तो आसान लेकिन इसमें समय बहुत लगता है. आज हम आपको एक ऐसे पोर्टेबल आइस मेकर (Portable Ice Maker) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप मिनटों में बर्फ पा सकते हैं. किसी भी पार्टी या गेट-टूगेदर के लिए आपको घंटों बर्फ जमाने के झंझट में नहीं पड़ना पड़ेगा. आइए इस मशीन के बारे में सबकुछ जानते हैं.. 

बिना फ्रिज के मिनटों में मिलेगी बर्फ 

हम यहां जिस पोर्टेबल आइस मेकर (Portable Ice Maker) की बात कर रहे हैं, वो Hicon Portable Ice Maker Machine है. स्टेनलेस स्टील की इस पोर्टेबल मशीन को आप जहां चाहें वहां अपने साथ लेकर जा सकते हैं और आराम से इससे पलक झपकते ही बर्फ पा सकते हैं. आपको बता दें कि इस मशीन की ही मदद से बार, कॉफी शॉप और रेस्टोरेंट में भी बर्फ बनाई जाती है. 

इस Portable Ice Maker की कीमत 

Hicon Portable Ice Maker Machine को आप आराम से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) से खरीद सकते हैं. ये मशीन बहुत सस्ती तो नहीं है लेकिन काफी काम का डिवाइस है. इसे अमेजन से 8,747.98 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें आपको बैंक ऑफर का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. अगर आप इस मशीन का पेमेंट Citibank के Mastercard Credit Card से करते हैं तो आपको एक हजार रुपये तक की छूट मिल जाएगी. 

कैसे काम करती है ये Hicon Portable Ice Maker Machine

9.5 x 14.1 x 12.9-इंच की ये पोर्टेबल आइस मेकिंग मशीन स्टेनलेस स्टील की बनी हुई है और इसका काम करने का तरीका भी काफी आसान है. इसे आसानी से साफ किया जा सकता है, ये समय बचाती है और इसके इस्तेमाल में बिजली की भी ज्यादा खपत नहीं होती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि आप इससे केवल 6 मिनट में बर्फ के टुकड़े पा सकते हैं. इस मशीन में आपको केवल पानी डालना होगा और ये मिनटों में आपको बर्फ दे देगी.

इसमें दिए इन्डीकेटर्स की मदद से आपको तुरंत पता चल जाएगा कि कब इस मशीन की आइस ट्रे फुल है और कब इसमें पानी की कमी है. इसे इस्तेमाल के लिए न पानी की अलग लाइन चाहिए होती है और न बिजली की. इसे आप कहीं भी रख सकते हैं और बिजली के सॉकेट में प्लग-इन करके यूज कर सकते हैं. 

Source;-“ZEE न्यूज़हिंदी”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *