• June 24, 2024 1:07 am

बक्सर में हाजत से गाना गाया तो हुआ वायरल, अब मिल रहा ऑफर

ByADMIN

Jan 10, 2023 ##Buxar, ##Hajat, ##song

10 जनवरी 2023 |  बिहार के कैमूर जिले का रहने वाला एक युवक इन दिनों खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसका एक थाने के हाजत में गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकी आवाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। दावा यह भी है कि अब उसे भोजपुरी फिल्म में गाने के कई ऑफर भी मिल रहे हैं। इस युवक का नाम कन्हैया राज है, जो रामगढ़ थाना क्षेत्र के डहरक गांव का रहने वाले हैं।

कन्हैया एकदम साधारण से परिवार से आते हैं। पहले से ये गायिकी करते रहे हैं। इस संबंध में जब कन्हैया से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वे बक्सर जिले के एक थाने के हाजत में बंद थे। जिनका दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक गाना बहुत तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें वे पवन सिंह का गाना गाते हुए देखे जा रहे हैं।

जब हाजत में पहुंचने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि एक अश्लील गाना गाने को लेकर किसी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लेकिन उस गाने का अर्थ गलत निकाला गया। साथ ही उन्होंने इस गाने को लेकर खेद भी प्रकट की। लेकिन अब युवक का टैलेंट देख लोग इन्हें गाने के लिए ऑफर कर रहे हैं। इनकी सुरीली आवाज का लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं। अबतक कई ऑफर भी मिल चुके हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर मानों इनकी किस्मत ही खुल गई है। हर तरफ से गाने के ऑफर मिल रहे हैं। इस दौरान कन्हैया ने यह भी बताया कि वे दो भाई साथ में रहते और गाते हैं, जो मौसी के लड़के हैं। इनका एक यूट्यूब चैनल भी है। जिस पर ये लोग गाने को अपलोड करते रहते हैं। कन्हैया ने बताया कि मैं 2018 से गाना गाते आ रहा हूं और मैं एक इंटरटेनमेंट गाना यूट्यूब पर बनाता हूं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही थी कि युवक शराब के नशे में गिरफ्तार हुआ है, लेकिन आज जब उनसे खास बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने किसी का नाम लेकर कुछ गाना गा दिया था। जिस पर प्राथमिकी दर्ज हो गई थी। जहां 1 दिन के बाद मुझे छोड़ दिया गया। अब मैं बनारस के लिए निकल रहा हूं।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed