• May 16, 2024 8:50 pm

एंजेलिना, प्रियंका के बाद सोनू सूद को भी मिला यूएन का स्पेशल अवॉर्ड

ByPrompt Times

Sep 30, 2020
एंजेलिना, प्रियंका के बाद सोनू सूद को भी मिला यूएन का स्पेशल अवॉर्ड

कोरोना काल में गरीबों के मसीहा के तौर पर मशहूर हुए एक्टर सोनू सूद को प्रतिष्ठित एसडीजी स्पेशल ह्युमनटैरियन अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. ये अवॉर्ड यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम द्वारा सोनू को एक वर्चुएल सेरेमनी में दिया जाएगा. दबंग जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी के जौहर दिखा चुके सोनू सूद पिछले काफी समय से लोगों की मदद कर रहे हैं और वे लाखों मजदूरों और विदेशों में फंसे बच्चों को भी घर पहुंचाने में कामयाब रहे हैं. सोनू इसके अलावा फ्री एजुकेशन और मेडिकल सुविधाएं यंग बच्चों को पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा वे लोगों के लिए कोरोना महामारी के बाद रोजगार के अवसरों को भी उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं.  .

सोनू ने इस अवॉर्ड पर खुशी जताते हुए कहा – ये एक दुर्लभ पुरस्कार है. यूएन की तरफ से मान्यता मिलना काफी स्पेशल है. मुझसे जितना भी थोड़ा बहुत हो पाया, वो मैंने करने की कोशिश की है. मैंने अपने देश के लोगों की बिना किसी उम्मीदों के मदद की है. हालांकि अवॉर्ड मिलना और आपके काम को मान्यता मिलना एक सुखद अहसास है. 

सोनू से पहले लियोनार्डो डि कैप्रियो और निकोल किडमैन जैसे सितारों को मिला यूएन अवॉर्ड

उन्होंने आगे कहा- मैं यूनाइटेड नेशन्स डेवलेपमेंट प्रोग्राम और उनके कार्यक्रमों को पूरी तरह से सपोर्ट करता हूं. हमारी धरती और मनुष्य जाति को यूएन द्वारा 2030 के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्यों से काफी फायदा होगा. गौरतलब है कि सोनू सूद से पहले एंजेलिना जोली, डेविड बैकहम, लियोनार्डो डिकैप्रियो, एमा वाटसन, लियाम नीसन, केट ब्लेंकेट, एंटोनियो बैंडेरास, निकोल किडमैन और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारों को यूएन की अलग अलग बॉडीज ने सम्मानित किया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *