• May 3, 2024 6:04 pm

धरती पर 50 साल बाद गिरने जा रहा सोवियत संघ का वीनस प्रोब, लॉन्च के बाद हो गया था फेल, जानें कब और कहां होगा क्रैश

08  जून 2022 | हर महीने हम पृथ्वी की ओर बढ़ रहे उल्कापिंड की खबरें सुनते रहते हैं। लेकिन ज्यादातर उल्कापिंड धरती के करीब से होकर गुजर जाते हैं। लेकिन अब एक चीज हैं जो पृथ्वी से टकराने वाली है। हालांकि ये कोई उल्कापिंड नहीं है। बल्कि ये एक 50 साल पुराना अंतरिक्ष यान (Venus Space Probe) है। सैकड़ो किलो के वजन वाला ये स्पेस प्रोब धरती के पर रहने वाले लोगों के लिए एक खतरे की तरह देखा जा रहा है।

इस प्रोब का नाम कोसमोस 482 (Kosmos 482) है। 1972 में इसे सोवियत संघ ने लॉन्च किया था। बुध ग्रह के लिए ये प्रोब भेजा जा रहा था। लेकिन लॉन्चिंग के बाद ही ये फेल हो गया। इस प्रोब को बुध ग्रह की ओर जाना था, लेकिन ये कभी धरती के ऑर्बिट से नहीं निकल पाया। स्पेस सिचुएशनल अवेयरनेस सलाहकार मार्को लैंगब्रोक ने कहा है कि बुध की तरफ भेजा गया प्रोब धरती को ओर बढ़ रहा है और अब ये उसके अंतिम ऑर्बिट में है।

2025-26 के बीच हो सकता है क्रैश
लैंगब्रोक ने आगे कहा कि धरती के अंतिम ऑर्बिट होने का मतलब हुआ कि ये भविष्य में पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर सकता है। उन्होंने कहा कि ये प्रोब अगले 3-4 साल में हमारे वायुमंडल में प्रवेश कर सकता है। सही तारीख की बात करें तो यह अवधि 2025 से 2026 के बीच हो सकती है। ये जब पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेगा तो जलेगा नहीं, क्योंकि इसे पृथ्वी से भी ज्यादा घने वायुमंडल वाले बुध के लिए डिजाइन किया गया था।

कहां गिरेगा प्रोब
खगोलविदों के मुताबिक 1 मई तक ये प्रोब पृथ्वी के 198X1957 किलोमीटर वायुमंडल में आ चुका है। 1972 से ये 7,700 किलोमीटर तक पृथ्वी के वायुमंडल में आ चुका है। वैज्ञानिकों में NASA के जनरल मिशन एनालिसिस साफ्टवेयर (GMAT) का इस्तेमाल किया है। इसमें 9 सिमुलेशन (Simulation) चलाए गए। जिसके जरिए पता चला है कि इस प्रोब के धरती में वापस आने की संभावना 2024 से 2027 तक है। पृथवी के 52 डिग्री उत्तर और 52 डिग्री दक्षिण में ये गिर सकता है, जिसमें यूरोप और एशिया का एक बड़ा हिस्सा आता है।

Source;-“नवभारत टाइम्स 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *