• May 8, 2024 4:30 pm

गुरुग्राम में जुलाई के पहले हफ्ते में उपलब्ध होगी स्पूतनिक वी, इन पांच सरकारी सेंटरों पर लगेगा टीका

ByPrompt Times

Jun 28, 2021

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने ये आशंका जताई है कि गुरुग्राम को जुलाई के पहले सप्ताह तक स्पूतनिक वी की कुछ हजार डोज उपलब्ध करा दी जाएंगी।

28-जून-2021 | स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुग्राम को कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) अभियान के तहत ये डोज दी जाएंगी। वैक्सीन की डोज मिलने के बाद शहर भर में पांच सरकारी सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जहां लोग जाकर ये टीका लगवा सकते हैं। जिन जगहों पर ये सरकारी सेंटर लगाए जाएंगे वो जगह हैं- सेक्टर 31 में पॉलीक्लिनिक, वजीराबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पटौदी सिविल अस्पताल, सोहना सिविल अस्पताल और सेक्टर 10 स्थित सिविल अस्पताल हैं।

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज की टीम ने किया साइट निरीक्षण

NDTV की खबर के मुताबिक, गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया, “डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एक एनजीओ और स्वास्थ्य विभाग के सदस्यों की एक टीम ने साइट निरीक्षण किया। इस निरीक्षण पर ये टीम यहां की सुविधाओं से संतुष्ट नजर आई तो प्रशासन ये उम्मीद कर रहा है कि सरकार द्वारा संचालित इन सेंटरों पर जुलाई के पहले सप्ताह से स्पूतनिक उपलब्ध हो सकती है।”

दिल्ली के निजी अस्पतालों में करना होगा वैक्सीन का इंतजार

आपको बता दें कि एक तरफ तो गुरुग्राम को स्पूतनिक वी का टीका मिलने जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली अभी वैक्सीन के इंतजार में है। दिल्ली के कई प्राइवेट अस्पतालों में फिर से रूसी वैक्सीन का टीकाकरण टल गया है, क्योंकि दिल्ली तक वैक्सीन पहुंचने में देरी हो गई है। इंद्रप्रस्थ और अपोलो अस्पतालों ने पहले कहा था कि वह 25 जून तक स्पूतनिक का टीका उपलब्ध हो जाएगा, लेकिन वैक्सीन समय पर नहीं पहुंचने की वजह से अब ये बाद में शुरू होगा। अपोलो हॉस्पिटल्स के एक प्रवक्ता ने कहा, टीकाकरण को लेकर हमारे पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

Source : “OneIndia” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *