• May 20, 2024 2:48 am

तुफानी बारिश ने गाले स्टेडियम में मचाई जोरदार तबाही

ByADMIN

Jun 30, 2022

30 जून 2022 | लगातार बारिश और तेज हवाओं ने श्रीलंका के ऐतिहासिक गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार को तबाही मचा दी. जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल देरी से शुरू हुआ. तुफान के कारण स्टेडियम का एक बड़ा हिस्सा ढह गया और कांच का एक पैनल टूट कर जमीन पर गिर गया. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे स्टेडियम में किसी को चोट नहीं आई. लेकिन बारिश के कारण खेल शुरू होने में दो घंटे से अधिक की देरी हुई है.

ट्विटर पर शेयर किए गए एक और वीडियो में गाले स्टेडियम के मैदानी कर्मचारियों को कवर्स लगाने के लिए संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है. 

लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन ने दो विकेट चटकाए, जबकि तेज गेंदबाजों में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने एक-एक विकेट लेने का काम किया. इस तरह श्रीलंकाई टीम 212 रन पर ऑलआउट हो गई. 

मेजबान टीम के लिए पहली पारी में निरोशन डिकवेला की अर्धशतकीय पारी ही इकलौती अच्छी बात रही. 

जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मजबूत शुरुआत की लेकिन रमेश मेंडिस ने डेविड वॉर्नर (25 रन) और मार्नस लाबुशेन (13 रन) पर आउट कर पवेलियन भेज दिया. 

उस्मान ख्वाजा के साथ तालमेल की कमी के चलते स्टीव स्मिथ एक भयानक टकराव के बाद रन आउट हो गए.

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले दिन स्टंप्स तक क्रीज पर उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड मौजूद रहे और दिन का खेल 98/3 के स्कोर पर समाप्त हुआ.

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका दौरा खत्म होगा.

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी, जबकि श्रीलंका ने वनडे सीरीज में 3-2 के अंतर से विजय होकर इतिहास रचा. यह 1992 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में श्रीलंका की पहली जीत थी. 

Source;- “NDTV इंडिया”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *