• April 29, 2024 9:06 am

समुद्र में दिखी पैरों से चलने वाली मछली, Social Media पर यूजर्स हुए हैरान

ByPrompt Times

Dec 21, 2020
समुद्र में दिखी पैरों से चलने वाली मछली, Social Media पर यूजर्स हुए हैरान

यूं तोआपने कई तरह की मछलियां देखी होंगी. नदियों में पाई जाने वाली मछलियां मटमैली दिखती हैं. समुद्र की गहराई में आपको कई तरह की कलरफुल और खूबसूरत मछलियां दिख सकती हैं. घर और दफ्तर के एक्वेरियम में तो हर कोई कलरफुल मछलियां रखना पसंद करता है लेकिन क्या आपने गैंडे जैसी दिखने वाली मछली देखी है? अगर नहीं तो आइए दिखाते हैं साल 2020 का एक हैरतअंगेज वीडियो जिसमें आप समुद्र की तलहटी पर रहने वाली उस मछली के बारे में जान पाएंगे जिसका मुंह और रंग गैंडे की तरह दिखता है. 

चाल देखकर होगी हैरानी
देखने में तो यह मछली की तरह तो बिल्कुल भी नहीं लगती. इसकी बनावट आम मछलियों से काफी अलग है. डरावनी दिखने के बावजूद इसकी चाल आपको अच्छी लगेगी. कभी इसकी चाल डायनासोर की तरह दिखेगी. विचित्र प्रजाति की ये मछली चहलकदमी करती है. कैरेबियन रीफ लाइफ के विशेषज्ञ और लेखक मिकी कार्टरिस (Mickey Charteris) ने इस रेयर प्रजाति की खोज की.

मछली के सर पर गैंडे जैसी सींग
ये अजीब और अनूठी मछली अपने शिकार को पाने के लिए तलहटी में धीरे-धीरे चलती है. जो पैरों के साथ अपने पंख के जरिए भी समुद्र तल पर वॉक करती है. धीमी चाल से ये छोटे केकड़े और छोटी मछलियों को अपना आहार बनाती है. आम मछलियों से इतर किसी खूंखार जंगली जानवर जैसी दिखने वाली इस मछली को मिकी चार्टरिस ने देखा. मिकी ने अपनी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा समुद्र और आस-पास बिताया है. इस मछली के सिर पर गैंडे जैसा सींग भी है.

कैरेबियन रीफ लाइफ लेखक की खोज
मिकी चार्टरिस ने बताया कि मैंने कई अजीब ओ गरीब समुद्री जीव-जंतु देखे हैं लेकिन इस तरह की मछली को कभी नहीं देखा था. यह बेहद धीरे-धीरे चल रही थी जिसे देखकर एक पल तो मुझे लगा ही नहीं कि ये वास्तव में मछली है. उन्होंने यह बताया कि यह हमेशा इस तरह से धीमी गति से नहीं चलती. उसे जब जरूरत हो तो वह तैरती भी है. 

समुद्री प्रजातियों के विशेषज्ञ और कैरेबियन रीफ लाइफ के लेखक चार्टरिस ने बताया कि वह ऊपर से काले रंग की थी जिसके होंठ लाल थे. उनका मानना है कि इस दृश्य को बतौर गोताखोर उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था. लेकिन साल 2020 में उन्हें जो देखने को मिला वो हमेशा उन्हें याद रहेगा. क्योंकि विशेष प्रजाति की ये मछली बहुत ही कम यानी रेयर देखने को मिलती है जो बहुत विशिष्ट क्षेत्र में पाई जाती है.


















ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *