• May 17, 2024 10:57 pm

चौड़ीकरण के साथ लगाई जाएगी स्ट्रीट लाइट;रायपुर-भिलाई के लिए अम्लेश्वर रूट से चलेंगे वाहन


05 मई 2022 | दुर्ग से रायपुर को जाने वाले एनएच 53 के निर्माणाधीन कुम्हारी ओवर ब्रिज को गुरुवार से 20 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। यह निर्णय ओवर ब्रिज में चौड़ीकरण, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य सुधार कार्य को करने के लिए लिया गया है। अब तक इस ब्रिज से हल्के वाहनों का आवागमन हो रहा था, लेकिन अब इसे भी बंद कर दिया गया है।

दुर्ग ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि कुम्हारी में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज हल्के वाहनों के लिए शुरू किया गया था। इसके चलते रायपुर से दुर्ग और दुर्ग से रायपुर जाने वाले हल्के वाहन आसानी से पार हो जाते थे। इस ब्रिज में फाइनल मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। इसके चलते इसे 5 मई से 25 मई तक बंद करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान इस ब्रिज से आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।

एसपी व एनएच के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

ब्रिज का निर्माण किस तरह से किया जाना है और बंद करने पर वाहनों का आवागमन कैसे होगा इसके लिए एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने यहां का निरीक्षण किया। इस दौरान गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक (यातायात), सउनि. संतोष श्रीवास्तव, गोविन्द अहिरवार, (एसडीओ) एन.एच. रायपुर, एस.के. झा (टीम लीडर), बी. एल. देवांगन, प्रोजेक्ट मैनेजर रॉयल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड मौजूद रहे।

वाहन चालकों से की गई अपील

ट्रैफिक पुलिस और एनएच के अधिकारियों ने दुर्ग से रायपुर और रायपुर से दुर्ग जाने वाले दो पहिया एवं हल्के चार पहिया वाहन चालकों से अपील की है कि वो जाम से बचने के लिए आगामी 20 दिन तक उतई-सेलूद-फूण्डा-मोतीपुर-अम्लेश्वर मार्ग का प्रयोग करें। पावर हाउस, भिलाई-3 से रायपुर जाने वाले वाहन चालक सिरसा गेट चौक से अण्डर ब्रिज मार्ग से मोतीपुर-अम्लेश्वर मार्ग का प्रयोग करें। इसी तरह रायपुर से दुर्ग भिलाई आने वाले दो पहिया, हल्के वाहन चालक रायपुरा से अम्लेश्वर-मोतीपुर-सिरसा गेट मार्ग का प्रयोग करें।

कुम्हारी ओवर ब्रिज को लेकर यह दिए गए निर्देश

  • जिन स्थानों पर निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है वहां से टीन का शेड हटाकर सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी।
  • स्ट्रीट लाइट लगाकर मार्ग पर उचित प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।
  • मार्ग में आवश्यक हेजार्ड लगाए जाएंगे।
  • ब्रिज का सुधार कार्य 20 दिनों में पूरा कर लिया जाए। भीतर पूर्ण करने कहा गया।

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *