• May 2, 2024 10:20 pm

सीबीएसई स्कूलों में फिजिक्स के साथ साइकोलॉजी नहीं ले पा रहे छात्र

31 अगस्त 2022 | सीबीएसई स्कूलों में नई शिक्षा नीति का पालन नहीं हो रहा है। सीबीएसई बोर्ड से दसवीं पास करने वाले छात्र 11वीं में साइंस के साथ आर्ट्स विषय नहीं ले पा रहे हैं। इसकी शिकायत सीबीएसई के छात्रों ने बोर्ड की ओर से चलने वाले मनोदर्पण पोर्टल पर की है।

मनोदर्पण पोर्टल के राज्य काउंसलर डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि एडमिशन में मनचाहा विषय नहीं मिल पाने की शिकायत लगातार छात्रों की और से आ रही है। छात्रों का कहना है कि जब नई शिक्षा नीति में हमें आर्ट्स के साथ साइंस विषय लेने की छूट है तो स्कूल में यह सुविधा क्यों नहीं दी जा रही है। इससे हम अपने पसंदीदा विषय नहीं पढ़ पा रहे हैं। इसके अलावा अभिभावक भी इस बारे में सवाल पूछ रहे हैं। इंडियन स्कूल ऑफ एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सुमन कुमार ने कहा कि सीबीएसई से इस बारे में अब तक कोई सर्कुलर नहीं आया है। इस कारण स्कूल छात्रों को आर्ट्स के साथ विज्ञान विषय नहीं दे रहे हैं। सर्कुलर आते ही स्कूलों में यह व्यवस्था हो जाएगी।

सीबीएसई स्कूलों में नहीं हैं सभी विषय : सीबीएसई स्कूलों में सभी विषय नहीं हैं। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि जिले में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई बहुत कम ही स्कूलों में होती है। किसी स्कूल में साइंस और कॉमर्स है तो कहीं कॉमर्स और आर्ट्स। इस कारण से भी स्कूल छात्रों को साइंस के साथ आर्ट्स विषय पढ़ने का मौका नहीं दे पा रहे हैं। इंडियन स्कूल ऑफ एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि सीबीएसई की तरफ से सर्कुलर आने के बाद जिस स्कूल में जो संकाय नहीं है उसके शिक्षक की नियुक्ति कर ली जाएगी।

सोर्स:–” हिंदुस्तान” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *