• May 11, 2024 11:18 am

सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी परीक्षा को 8 हफ्तों के लिए टालने का दिया आदेश, कहा- रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाकर मौका दिया जाए

13 अप्रैल2022 | सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी 2022 परीक्षा को 8 हफ्तों के लिए टालने का आदेश दिया है। सर्वोच्च न्यायालय में आज, 13 मई 2022 को हुई सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत द्वारा यह आदेश जारी किया गया। इसके साथ ही मामले की सुनवाई कर रही खंडपीठ ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड को आदेश दिया कि 2021 की काउंसलिंग में भाग ले रहे उम्मीदवारों को वर्ष 2022 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाकर मौका दिया जाए।

नीट पीजी 2022 पर आज होनी थी सुनवाई

पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट, नीट पीजी 2022 का 21 मई को आयोजन स्थगित किए जाने की मांग वाली याचिका पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होनी थी। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (पीजी) 2022 के लिए आवेदन किए कई उम्मीदवारों द्वारा दायर इस याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ और पी. एस. नरसिम्हा की खंडपीठ द्वारा सुनवाई की जानी थी।

याचिका में मांग की गई थी कि पिछले वर्ष की परीक्षा के आधार पर काउंसलिंग की प्रोसेस अभी तक पूरी नहीं हुई है। ऐसे में परीक्षा का आयोजन फिलहाल टालने के आदेश शीर्ष अदालत द्वारा राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) को दिए जाएं।

IMA ने स्वास्थ्य मंत्री से की थी परीक्षा टालने की अपील

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से लेटर लिखकर अपील की है कि नीट पीजी 2022 परीक्षा का 21 मई को आयोजन स्थगित किया जाए। आइएमए द्वारा अपने पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2021 की काउंसलिंग और फिर परीक्षा में बेहद कम अंतर होने के चलते 5000 से अधिक मेडिकल इंटर्न अयोग्य हो गए हैं।

कई मेडिकल इंटर्न जिन्होंने कोविड वॉरियर के तौर पर ड्यूटी निभाई, वे फाइनल एग्जाम में देरी और अपनी इंटर्नशिप पूरी न कर पाने के कारण नीट पीजी 2022 में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *