• May 21, 2024 6:44 pm

विराट कोहली जैसे महान बल्लेबाज की आलोचना होते देख हैरान हैं

15जुलाई 2022 विराट कोहली की फॉर्म इस समय सवालों के घेरे में है। पिछले काफी समय से कोहली के बल्ले से उतने रन नहीं निकले हैं जिसके लिए वह जाने जाते हैं। इस वजह से कई दिग्गज क्रिकेटरों ने तो उन्हें टीम से बाहर करने की भी सलाह दे डाली। मगर इन सभी आलोचनाओं के बीच विपक्षी टीम के कप्तान जोस बटलर ने किंग कोहली का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि कोहली के इस दौर के बाद हमें एहसास हुआ है कि वो इंसान ही है।

भारत को दूसरे वनडे में 100 रनों से करारी शिकस्त देने के बाद बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा ‘मुझे लगता है कि हममें से बाकी लोगों को लगने लगा है कोहली इंसान ही है और उनके बल्ले से भी कभी कम रन निकल सकते हैं। लेकिन देखिए वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहा है, नहीं तो वह वनडे क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। कोहली एक शानदार खिलाड़ी हैं और उसकी वर्तमान फॉर्म से ये पता चलता है की सारे खिलाड़ी कभी ना कभी इस दौर से गुजर सकते है। कभी-कभी खिलाड़ी उतना कुछ नहीं कर पाता जितना उससे करने की आदत है। लेकिन बतौर विपक्षी कप्तान मुझे पता है कोहली जैसा क्लास प्लेयर कभी भी रन बना सकता है, मैं बस ये उम्मीद कर रहा हूं वो हमारे खिलाफ ना हो।’

लॉर्ड्स वनडे में विराट कोहली ने पारी का आगाज तो शानदार अंदाज में किया, मगर वह बड़ा स्कोर नहीं बनाए पाए। 16 रन की इस छोटी सी पारी में उन्होंने तीन चौके लगाए। डेविड विली ने उन्हें बाहर जाती गेंद पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए थे, इस स्कोर के आगे टीम इंडिया 146 रनों पर ही सिमट गई थी।

Source;-“हिंदुस्तान”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *