• May 6, 2024 11:40 am

स्वितोलिना ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में- केनिन हार

By

Feb 12, 2021
स्वितोलिना ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में- केनिन हार

पांचवीं वरीय एलिना स्वितोलिना ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के दूसरे दौर में 16 साल की कोको गॉ को 6-4, 6-3 से हराया लेकिन गत चैंपियन सोफिया केनिन को शिकस्त का सामना करना पड़ा। स्वितोलिना ने दूसरी बार मेलबर्न पार्क में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। वह तीसरे दौर में 26वीं वरीय यूलिया पुतिन्तसेवा से भिड़ेंगी। महिला ड्रॉ की सबसे युवा खिलाड़ी कोको मेलबर्न में पिछले साल के अपने प्रदर्शन को दोहराने में विफल रहीं। उन्होंने वीनस विलियम्स और नाओमी ओसाका जैसी स्टार खिलाड़ियों को हराकर राउंड आफ 16 में जगह बनाई थी लेकिन फिर उन्हें चैंपियन बनी केनिन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। केनिन खिताब बरकरार रखने का दबाव नहीं झेल सकी और उन्हें दूसरे ही दौर में केया कानेपी के हाथों 3-6, 2-6 से पराजय झेलनी पड़ी । पहले दौर में जीत के बाद ही केनिन ने कहा था कि पहली बार ग्रैंडस्लैम में बतौर गत विजेता खेलते समय वह कितनी नर्वस है और इस मैच में वह नजर भी आया । वहीं 65वीं रैंकिंग वाली कानेपी का यह सातवां ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल है । ऑस्ट्रेलियाई ओपन में वह पहली बार अंतिम आठ में पहुंची है । केनिन ने हार के बाद कहा ,मैं शारीरिक और मानसिक रूप से सौ फीसदी खेल में नहीं थी । मैं दबाव को नहीं झेल सकी। कानेपी ने गत सप्ताह सातवीं रैंकिंग वाली आयर्ना सबालेंका का 15 मैच का विजय अभियान भी तोड़ा था ।

दिविज शरण, अंकिता रैना ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर
भारत के दिविज शरण और अंकिता रैना ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष और महिला युगल के पहले दौर में सीधे सेटों में मिली हार के बाद बाहर हो गए । किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय महिला अंकिता और रोमानिया की मिहाइला बुजारनेकू की जोड़ी वाइल्ड काडर्धारी ओलिविया गाडेकी और बेलिंडा वुलकॉक से एक घंटे 17 मिनटमें 3- 6, 0-6 से हार गई । पुरुष युगल वर्ग में भी भारत की चुनौती समाप्त हो गई जब दिविज और स्लोवाकिया के इगोर जेलेने की जोड़ी को जमर्नी के यानिक हांफमैन और केविन के ने पहले दौर में 6-1, 6- 4 से हराया । युगल वर्ग में भारत के रोहन बोपन्ना और जापान के बेन मैकलाचलान को भी पहले दौर में पराजय का सामना करन पड़ा जिन्हें कोरियाई वाइल्ड काडर्धारी जि युंग नाम और मिन क्यु सोंग ने 6- 4, 7- 6 से मात दी । बोपन्ना मिश्रित युगल में चीन की यिंगियिंग दुआन के साथ खेलेंगे जिनका पहले दौर में सामना अमेरिका की बेथानी माटके सैंड्स और ब्रिटेन के जैमी मर्रे की जोड़ी से होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *