• May 8, 2024 10:40 pm

6 माह बाद पर्यटकों के लिए खुल गया ताजमहल, ऐसे मिल पाएगी एंट्री

ByPrompt Times

Sep 22, 2020
6 माह बाद पर्यटकों के लिए खुल गया ताजमहल, ऐसे मिल पाएगी एंट्री

कोरोना (CoronaVirus) महामारी के बढ़ते खतरे के बीच ताजमहल (Taj Mahal) आज (सोमवार) से पर्यटकों के लिए खुल गया है. पर्यटकों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) जैसी नियमों के तहत ही ताज के दीदार की इजाजत होगी. इसके अलावा, प्रतिदिन केवल 5000 पर्यटकों को प्रवेश मिलेगा. अधिकारियों के मुताबिक, एंट्री टिकट सिर्फ ऑनलाइन खरीदी जा सकेंगी.  

मार्च से था बंद
मोहब्बत की निशानी ताजमहल को कोरोना संकट के मद्देनजर मार्च में बंद किया गया था. हर साल करीब सात मिलियन लोग ताज के दीदार के लिए आते हैं और यह सरकार की कमाई का मुख्य जरिया है. गौरतलब है कि कोरोना ने अर्थव्यवस्था को भारी चोट पहुंचाई है इसलिए सरकार अब बढ़ते खतरे के बावजूद आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू कर रही है.

लगातार बढ़ रहा आंकड़ा
देश में कोरोना की रफ्तार ने पिछले कुछ दिनों में ही काफी तेजी पकड़ ली है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमितों की संख्या 54,00,619 पहुंच गई है. इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है. अब तक 86,000 से ज्यादा लोग कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं.

टेस्टिंग पर्याप्त नहीं
इस बीच, कई विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही भारत प्रति दिन एक मिलियन से अधिक लोगों का परीक्षण कर रहा है, लेकिन यह संख्या अभी भी पर्याप्त नहीं है. उनका यह भी कहना है कि कोरोना के जितने मामले आधिकारिक तौर पर रिपोर्ट किये गए हैं असल आंकड़ा उससे कहीं ज्यादा हो सकता है. मालूम हो कि देश में कोरोना से सबसे बुरे हाल महाराष्ट्र में हैं. राज्य सरकार वायरस से निपटने में अब तक नाकाम नजर आ रही है.

















ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *