• April 19, 2024 8:21 pm

त्योहार पर घूमने के साथ रखें सेहत का ख्याल, पूजा-पंडालों में मां के दर्शनों के साथ लगवाएं कोरोना वैक्सीन

15-अक्टूबर-2021  | कोरोना से लड़ाई को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना से बचाव को लेकर सुरक्षित त्योहार मनाने का संदेश देते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूजा पंडालों के समीप कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए हैं। कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन मंगलवार को सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार और केयर इंडिया के डॉ. नम्रता पटालिया ने संयुक्त रूप से किया।  उद्घाटन करते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने कहा कि दर्शनार्थी पूजा के दौरान कोरोना वैक्सीन भी ले सकते हैं। इसे लेकर शहर के चरित्रवन और नई बाजार पूजा पंडाल के समीप वैक्सीनेशन कैंप चलाया जा रहा है। वहीं सुबह के वक्त नियमित रूप से चलने वाले कैंप भी लगातार चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन 18 वर्ष से उपर के सभी लोगों को लेना है। वहीं कैंप में दूसरा डोज भी दिया जा रहा है।  लोग त्योहार में घूमने के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ख्याल रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान लगे कोरोना वैक्सीनेशन कैंप के आयोजन में केयर इंडिया का काफी सहयोग है। केयर इंडिया के कर्मी लगातार अपने कार्यों के साथ कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की सफलता को लेकर निरंतर कार्यरत हैं। मौके पर बीसीएम प्रिंस सिंह, केयर इंडिया के आलोक रंजन, भीम कुमार के साथ एएनएम और डाटा ऑपरेटर मौजूद थे।

Source;-“हिंदुस्तान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *