• April 28, 2024 5:47 pm

रोहित-राहुल के ‘डेब्यू’ में टीम इंडिया ने बनाया रिकॉर्ड, T20 World Cup चैंपियन ऑस्ट्रेलिया छूटा पीछे

18  नवम्बर 2021 | भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 की हार को पीछे छोड़ते हुए अगले साल होने वाले टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसकी शुरुआत ही इस साल की उप-विजेता न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ की. भारत दौरे पर आई कीवी टीम के साथ टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. नए कप्तान रोहित शर्मा और नए कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम ने जयपुर में हुए इस मैच में 165 रनों के लक्ष्य को हासिल किया और इसके साथ ही एक रिकॉर्ड भी बना दिया

भारत ने टी20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बना लिया है. बुधवार 17 नवंबर को जयपुर में मिली जीत टीम इंडिया की लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए 50वीं जीत थी. भारतीय टीम ने 151 मैचों में ये 50वीं जीत हासिल की. टीम इंडिया ने कुल 96 मैच जीते हैं.

भारतीय टीम अभी तक इस मामले में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की बराबरी पर थी, लेकिन अब उनसे आगे निकल गई है. ऑस्ट्रेलिया ने 153 मैचों में 49 बार दूसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए सफलता हासिल की है. वहीं पाकिस्तान ने 183 मैचों में 49 बार ही सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल किया है.

इन तीनों टीमों के अलावा इंग्लैंड भी इस लिस्ट में है वह लेकिन वह इनसे थोड़ा पीछे है. इंग्लैंड ने 143 मैच अभी तक खेले हैं, जिसमें से 42 बार उसे दूसरी पारी में बैटिंग कर लक्ष्य को हासिल करने में सफलता मिली है.

बुधवार को टीम इंडिया की जीत में पहले रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी का कमाल दिखाया और न्यूजीलैंड को 164 रनों पर रोक दिया. फिर कप्तान रोहित शर्मा की ताबड़तो़ड़ बैटिंग से अच्छी शुरुआत मिली, जिसे सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन अर्धशतक ने लक्ष्य के करीब तक पहुंचाया. आखिर में रोमांचक हो चुके मैच में ऋषभ पंत ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका मारकर मैच खत्म किया.

Source :-“टीवी9 भारतवर्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *