• July 4, 2024 1:00 pm

Barbados में बुरी फंसी टीम इंडिया, खाना-पानी भी दुर्लभ, कैसे हैं ताजा हालात? देखें खौफनाक VIDEO

ByADMIN

Jul 2, 2024

Barbados Weather: बारबाडोस में आए भयंकर तूफान के कारण टीम इंडिया को भारत लौटने में तो देरी हो ही रही है, इसके साथ-साथ उनकी आम जिंदगी भी दिक्कतों में बीत रही है।

Barbados Weather Updates: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया मुश्किल में फंस गई है। बारबाडोस में आए भयंकर तूफान के कारण उन्हें भारत लौटने में तो देरी हो ही रही है, इसके साथ-साथ उनकी आम जिंदगी भी दिक्कतों में बीत रही है। भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा टीम के सपोर्ट स्टाफ रॉबिन सिंह ने बारबाडोस के ताजा हालात को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”हवा बहुत तेज हो गई है। टीम इंडिया के खिलाड़ी और मैं नास्ता कर रहा था लेकिन हालात खराब होने पर हमें कमरे में जाने को कहा गया है।

टीम इंडिया के साथ बारबाडोस में फंसेरॉबिन सिंह लगातार बारबाडोस के मौसम के बारे में अपडेट दे रहे हैं। उन्होंने सोमवार को देर रात एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ये मेरी खिड़की के बाहर का दृश्य है। पूरी रात तेज हवाएं और बारिश। पता नहीं इसमें कितना समय लगेगा। वाणिज्यिक विमानों की बुकिंग शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है। उम्मीद है कल तक सब नॉर्मल हो जाएगा।

भयंकर तूफान में फंसी टीम इंडिया

टीम इंडिया को मुंबई की उड़ान लेने के लिए न्यूयॉर्क जाना था। लेकिन सोमवार तड़के कैरेबियाई द्वीपों पर आए तूफान के कारण इस क्षेत्र से भारत की रवानगी में देरी हुई। बारबाडोस में आए तूफान की वजह से हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं। पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। तूफान के कारण देश में बिजली और पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है, साथ ही तेज हवाएं और बारिश भी हुई है।

भारत कब लौटेंगे वर्ल्ड चैंपियंस? 

पीटीआई के हवाले से जानकारी मिली है कि टीम इंडिया मंगलवार को किसी भी समय बारबाडोस से रवाना हो सकती है। रोहित एंड कंपनी स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से बारबाडोस से दिल्ली की उड़ान भर सकते हैं।

SOURCE – REPUBLIC BHARAT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *