• May 17, 2024 3:52 am

चंबल किनारे सजी टेंट सिटी, होंगे एडवेंचर स्पोर्ट्स

02 फ़रवरी 2023 | पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्री उषा ठाकुर ने बुधवार शाम गांधीसागर में चंबल नदी के किनारे झील महोत्सव का शुभारंभ किया। जमीन, जल और हवा में साहसिक खेलों के खूबसूरत मिश्रण वाला महोत्सव मंदसौर जिले के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण होगा। ठाकुर ने कहा कि गांधीसागर में चतुर्भुज नाला के शैल चित्र अद्भुत हैं। ये अपनी कहानी दुनिया को बता रहे हैं। नवाचारों के कारण आज पर्यटन विभाग अग्रिम पंक्ति में खड़ा है।

महोत्सव में शाकाहारी एवं मांसाहारी दोनों के चूल्हे अलग-अलग हों। उन्होंने बताया कि शुरू के पांच दिन तक महोत्सव का आयोजन होगा। इसके बाद तीन माह तक पर्यटकों के लिए टेंट सिटी और छह माह तक एडवेंचर एक्टिविटीज जारी रहेगी। पर्यटकों की रुचि को देखते हुए इसे बढ़ाया जा सकेगा।

ये रहेंगे आकर्षण

गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़ ने कहा कि महोत्सव में जंगल सफारी, ट्रैकिंग, डबल साइकिलिंग, विभिन्न राइडिंग्स सहित इनडोर गेम्स और किड्स जोन आदि की विशेष व्यवस्था है। पैरासैलिंग, पैरामोटरिंग और हाट एयर बैलून आदि आकर्षण के केंद्र होंगे। स्पीड बोटिंग, जेट स्की और बनाना बोट राइड जैसी कई रोमांचक एक्टिविटीज का लुत्फ पर्यटक उठा सकेंगे। एएमडी विवेक श्रोतिय ने कहा कि गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल प्रकृति प्रेमियों और साहसी लोगों के लिए शानदार रहेगा।

 

सोर्स :-“नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *