• April 30, 2024 9:33 pm

सीएम शिवराज दिल्ली में करेंगे मध्य प्रदेश भवन का उद्घाटन, भूपेश बघेल राजनांदगांव-दुर्ग के दौरे पर

 02 फ़रवरी 2023 | आज संसद में बजट (Budget Session) पर चर्चा होगी. इस दौरान सदन में हंगामा देखने को मिल सकता है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 (kihelo India youth games 2022) का आज चौथा दिन है. बात मुख्यमंत्रियों की करें तो सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) आज राजधानी राजनांदगांव और दुर्ग के दौरे पर रहेंगे.

संसद में बजट पर चर्चा आज

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल देश का आम बजट पेश कर दिया है. इसमें सबसे बडी घोषणा टैक्स स्लैब को लेकर की गई. आज संसद में इसपर चर्चा होगी.

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दिल्ली दौरा, मुख्यमंत्री दिल्ली में नए मध्य प्रदेश भवन का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री सांसदों के साथ करेंगे बैठक.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव और दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे. राजनांदगांव के भर्रेगांव में आयोजित विशाल किसान अन्नदाता सम्मेलन में होंगे शामिल, तर्रा (पाटन) में स्वर्गीय चन्दूलाल चन्द्राकर की पुण्य तिथि, मिलन और सम्मान समारोह में शामिल होंगे.

कैसा रहेगा मौसम

– मध्य प्रदेश के लोगों को अब बारिश से मिलेगी राहत, एक-दो दिन प्रदेश भर में ऐसा ही मौसम आने वाला है. हालांकि, चंबल संभाग के जिलों में छाएगा घना कोहरा. चिंताजनक, दतिया, दमोह, टीकमगढ़ में छतरपुर निवाड़ी घना कोहरा देखने को मिल सकता है.

– छत्तीसगढ़ में अभी कुछ इलाकों में जोरदार ठंड पड़ रही है. कई स्थानों पर बादल छाए हुए हैं. कोरिया, बिलासपुर, पेंड्रा में तापमान में गिरावट हुई है. हालांकि, अगल एक दो दिन में सर्दी से राहत मिल सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *