• May 6, 2024 7:02 am

रायपुर में घर बैठे टेस्ट की सुविधा, इन नंबरों पर कॉल करके बुला सकते हैं टीम

ByPrompt Times

Sep 4, 2020
रायपुर में घर बैठे टेस्ट की सुविधा, इन नंबरों पर कॉल करके बुला सकते हैं टीम

रायपुरछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी में कोरोना (Corona) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिसे देखते हुए अब रायपुर में कोरोना की जांच (Corona Test in Raipur) घर-घर जाकर की जा रही है। मगर अब बैटरी से चलने वाली ऑटो कियोस्क गली और मोहल्ले जाकर कोरोना जांच के लिए सैंपल लेगी। इतना ही नहीं कोई भी कॉल करके ऑटो कियोस्क (Auto kiosk) को अपने मोहल्ले में बुला सकता है।
इस सुविधा के लिए शहर के 7 जोन में अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टीम पहले लक्षण के आधार पर जांच करेगी। अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध मिलता है तो ही उसका सैंपल लिया जाएगा। इस सुविधा के लिए जोनवार नंबर भी जारी किए गए हैं।
नगर निगम ने भी 15 e-Rickshaw covid-19 test वाहन शुरू किया है। नगर निगर रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने इसका शुभारंभ किया था। जिसके जरिए गली-मोहल्लों में जाकर सैंपल की जांच (Corona Test in Raipur) की जा रही है। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ मिलकर जांच वाहनों को तैयार कराया गया है। ये वाहन सभी 70 वार्डो में जा रहे हैं और टेक्नीशियन सैंपल ले रहे हैं। घर बैठे कोरोना टेस्ट कराने के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *