• May 18, 2024 1:08 pm

जिन खिलाड़ियों की चुनौती को एक पूरी पीढ़ी नहीं भेद पाई, उन्हें 19 साल के अल्कराज ने ललकारा

ByADMIN

May 12, 2022 ##Alkaraj, ##challenge

12 अप्रैल2022 | विश्व टेनिस में स्पेन के कार्लोस अल्कराज एक बड़े खिलाड़ी के रूप में उभर रहे हैं। क्ले कोर्ट मैड्रिड ओपन में लगातार दो दिनों में कार्लोस अल्कराज ने पहले राफेल नडाल को हराया, और उसके बाद नोवाक जोकोविच को हराकर सबको चौंका दिया। टूर्नामेंट के फाइनल में 19 वर्षीय अल्कराज ने गत चैंपियन ज्वेरेव को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया।

सेमीफाइनल मुकाबले में अल्कराज से हारने के बाद जोकोविच भी उनसे काफी प्रभावित नजर आए। जोकोविच ने कहा कि जिस तरह अल्कराज ने प्रेशर को संभाला वो काफी सराहनीय है और इतनी कम उम्र में उसकी खेल में मैच्योरिटी मुझे काफी हैरान करती है।

नडाल और जोकोविच दोनों को क्ले कोर्ट में हराने वाले अल्कराज पहले खिलाड़ी बने। अल्कराज की इस जीत के बाद अन्य बड़े टेनिस स्टार्स ने भी उनकी काफी तारीफ की थी, और उनके इस शानदार प्रदर्शन के हर कोई यही बात कर रहा था किक्या टेनिस की दुनिया को नया राफेल नडाल मिल गया है?

क्यों अल्कराज की हो रही है नडाल से तुलना?

अल्कराज की राफेल नडाल जैसे महान खिलाड़ी से तुलना का एक स्वाभाविक कारण तो ये है कि दोनों ही खिलाड़ी स्पेन से हैं। और अल्कराज ने इतनी कम उम्र में जो गजब का खेल दिखाया है और नाम कमाया है, कुछ ऐसा ही खेल और प्रभाव राफेल नडाल का भी था। हालांकि, अल्कराज ने अभी तक कोई ग्रैंडस्लैम नहीं जीता है पर आने वाले समय में उनके कई खिताब जीतने की पूरी संभावनाएं हैं।

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *